हकमारी के खिलाफ सफाई कर्मियों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच वार्ता

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भविष्य निधि (पीफ) के नाम पर अधिक पैसा लेने, 4 महीने से सभी सफाई कर्मियों का एक-एक घंटा का वेतन काटने, बात-बात पर हटा देने की धमकी देने, अधिकारियों के घर का झाड़ू-पोछा कराने का आरोप लगाकर 23 मार्च को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों का गुस्सा फुट पड़ा। नगर परिषद सफाई कर्मियों ने कार्य वहिष्कार कर कार्यालय का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया।

इस दौरान बुलावे पर ऐक्टू के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय केशरी, पार्षद मिंटू बाबू , सफाई कर्मी अखिलेश राम, लखींद्र राम, सुनील कुमार मल्लिक, अशोक राम, सुरज कुमार, शंकर मल्लिक, मनीष कुमार, ओमप्रकाश राम, रीना देवी, माला देवी, खुश्बू देवी, रिंकू देवी एवं स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार, सफाई ऐजेंसी इन्वायरमेंट के मैनेजर गुड्डू सिंह के बीच वार्ता हुई।

वार्ता में काटे गये पैसा लौटाने, पीएफ का हिसाब पारदर्शी करने, सफाई कर्मियों से अधिकारियों के घर पर काम करना बंद करने, बात-बात पर हटाने का धमकी देना बंद करने, महीने में तय रविवार को छूट्टी देने, निर्धारित समय से ज्यादा काम नहीं कराने आदि पर सहमति बनी। तत्पश्चात सभी सफाई कर्मी कार्य पर लौट गये। मौके पर ऐक्टू के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों के हकमारी, शोषण, दमन, धमकी देने पर रोक लगे अन्यथा सफाई कर्मी एकताबद्ध होकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगें।

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *