महज दो वोटो के अंतर के कारण पुर्न मतगणना की मांग

अधर में नोवामुंडी भाग एक जिप प्रत्याशी के विजेता का नाम

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में नोआमुंडी भाग एक जिला पार्षद सदस्य परिणाम दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। यहां मात्र दो वोटो का अंतर दो प्रत्याशियों के जीत हार की गणित को अधर में लटका दिया है।

जानकारी के अनुसार नोआमुंडी भाग एक जिला पार्षद सदस्य पंचायत चुनाव मतगणना का परिणाम संतोषजनक सामने नहीं आने के कारण विवादों के घेरे मे परिणाम देखा जा रहा है। जहां एक ओर जिला पर्यवेक्षक पदाधिकारी द्वारा घोषणा किए बगैर लोगों एवं आम रहिवासियों के जुनून ने प्रत्याशी देवकी कुमारी को विजेता घोषित कर दिया है।

वही महज 2 वोटों के आगे पीछे एवं मतगणना परिणाम को शंका के दृष्टिकोण से देखे जाने के कारण प्रत्याशी मनीषा कुमारी ने जिला पर्यवेक्षक पदाधिकारी से पुनः वोटों की गिनती की मांग की है।
बताया जाता है कि यहां चुनावी प्रक्रिया के तहत वोटों की गिनती पुनः की जाएगी।

तत्पश्चात नोवामुंडी भाग एक से जिला पार्षद प्रत्याशी के विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। बहरहाल चुनावी जंग अबतक समर्थको के बीच अधर में लटका दिख रहा है। उक्त जानकारी पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने देते हुए अपनी सुपुत्री प्रत्याशी मनीषा कुमारी के पक्ष में निर्णय हेतु जिलाधिकारी से वार्ता की है।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *