बर्खास्त कर्मचारी को पुनः बहाली के लिए विधायक से हस्तक्षेप की मांग

लंबे समय से न्याय से वंचित है कामगार-अजय कुमार सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के दर्जनों मजदूरों ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से मिलकर जल्द से जल्द न्याय दिलाये जाने की मांग की है।

उक्त जानकारी देते हुए राकोमयू सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 10 जून को बताया कि सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन द्वारा सीसीएल बोर्ड के निर्णय के आलोक में लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त कर्मचारियों का पुनः बहाली के लिए कार्यालय आदेश निर्गत किया गया था। निर्गत कार्यालय आदेश में बर्खास्त कर्मचारियों का अवधि के संबंध में लिए गए निर्णय निम्न प्रकार थे।

जिसमें 1/1/2000 से 4/9/2012 के बीच में अनुपस्थिति के आरोप में कामगार बर्खास्त हुए हो। आवेदन के तिथि से सेवा काल की अवधि 5 वर्ष बचा हो, साथ ही अनुपस्थिति के तिथि से पहले के तीन वर्ष में प्रत्येक वर्ष 75 दिन की उपस्थिति अनिवार्य हो।

वैसे कर्मचारी पुनः बहाली के लिए योग्य समझे जाएंगे। बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्रबंधन उनके आवेदन पर विचार करते हुए पुन: बहाली की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। लिए गए उक्त निर्णय के आलोक में सीसीएल मुख्यालय द्वारा वर्ष 2013 में 35 कर्मचारी, वर्ष 2014 में 30 कर्मचारी तथा वर्ष 2016 में 57 श्रमिकों का पुनः बहाली की प्रक्रिया पूरी की है।

चौथे चरण के पुनः बहाली की प्रक्रिया में 26 श्रमिकों का मामला 10 वर्षों से अधिक समय तक लटकाए रखा गया है। बताया कि लंबित मामलों में बेरमो कोयलांचल के बीएंडके क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों में धनेश्वर यादव, शंकर हंसदा सहित अन्य शामिल हैं।

बताया कि धनेश्वर यादव के मामले में परियोजना प्रबंधन से लेकर मुख्यालय प्रबंधन तक लगातार धनेश्वर यादव के पत्राचार में प्रबंधन द्वारा लिखित प्राप्त पत्र में जल्द ही मामले का निपटारा पूरा करने का लिखित आश्वासन प्राप्त होता रहा है। लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी यादव को न्याय नहीं मिल पाना मजदूरों के साथ अन्याय है।

इस संदर्भ में क्षेत्र के दर्जनों मजदूरों ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह से मिलकर पीड़ित श्रमिक को जल्द से जल्द न्याय दिलाये जाने की मांग की है।

इस संदर्भ में अजय कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित श्रमिक लंबे समय से न्याय के लिए वंचित है। कहा कि वैसा न्याय जो समय पर नहीं मिल पाए, वह न्याय नहीं रह जाता है। प्रबंधन द्वारा जल्द न्याय नहीं मिलने तथा न्याय दिए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

 92 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *