साथ फाउंडेशन द्वारा अस्पताल में डिलीवरी मरीजों के बीच प्रोटीन व् फल का वितरण

गरीबों एवं असहाय जनों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है-वाणी पांडेय

प्रसव मरीजों के बीच प्रोटीन पावडर व् फल वितरण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी-डॉ सिंह

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। रेल मंत्रालय का नवरत्न उपक्रम भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड सीएसआर के तहत साथ फाउंडेशन बोकारो द्वारा 13 मार्च को प्रोटीन पावडर व फल का वितरण किया गया। फाउंडेशन द्वारा बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो मे डिलिवरी मरीजो को प्रोटीन पावडर व फल फ्रुट वितरित किए।

इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ एन पी सिंह ने अभियान की शुरूआत की। डॉ सिंह ने कहा कि साथ फाउंडेशन के द्वारा मरीजों को दी जाने वाली प्रोटीन पावडर और फल किट उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इससे रोग से लड़ने की उनकी आंतरिक शक्ति में वृद्धि होगी और वे शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होंने साथ फाउंडेशन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया।

इस अवसर पर साथ फाउंडेशन बोकारो के अध्यक्ष वाणी पांडेय और सचिव वारिजा प्रसाद ने बताया कि डिलीवरी मरीज सहित अन्य अस्पताल मे भर्ती करीब 100 मरीजो के बीच प्रोटीन पावडर और फल किट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि हर माह के दूसरे सप्ताह मे इसी तरह के महिला प्रसव, जनरल वार्ड और उनके सेवको के बीच हेल्थ कीट और फल-फ्रुट वितरण किया जायेगा।

कहा कि गरीबों एवं असहाय जनों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि सेवा भावना के लिए ही साथ फाउंडेशन का गठन किया गया है। संगठन का मुख्य काम जरूरतमंदो की सेवा ही है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर निशा कुमारी कीड़ो, आशा चटर्जी, साधु शरण सिंह, सुनील मंडल, मृत्युंजय पांडेय, लालमोहन महतो, संजय प्रसाद, दीपक सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 44 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *