ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दीपक ने मारी बाजी

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में भेलवारा पंचायत निवासी भेखलाल महतो के पुत्र दीपक कुमार ने पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित 33वां ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपना प्रखंड तथा झारखंड का नाम रोशन किया है।

दीपक के इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके मामा नरेश महतो ने 11 सितंबर को बताया कि दीपक देश के किसी भी राज्य में दौड़ प्रतियोगिता होती है तो वह उसमें भाग लेने अवश्य जाते है। वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर सबों को खुशी देते हैं। जिसकी वजह से परिवार के सभी लोग सहयोग कर उसे सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिता तक पहुंचाने में भूमिका निभाते है।

दीपक के बड़े मामा शिक्षक डिलेश्वर कुमार ने कहा कि दौड़ हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। दौड़ते समय धमनियां फैलती व संकुचित होती हैं। इससे धमनियों का व्यायाम होता है, साथ ही रक्तचाप नियंत्रित रहता है।

यदि आप नियमित दौड़ते हैं तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और आप छोटे-मोटे रोगों की गिरफ्त में आसानी से नहीं आते। उन्होंने कहा कि हमें लगातार दौर जारी रखना चाहिए । दीपक की सफलता की सूचना पा कर उसके माता -पिता के साथ – साथ गांव में हर्ष का माहौल है।

 

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *