महाधिवेशन की तैयारी में कई हुए माले में शामिल, हक अधिकार के लिए संघर्ष का ऐलान

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन की तैयारी को लेकर गांव-गांव में बैठक कर पार्टी का सदस्यता भर्ती अभियान तथा पार्टी ब्रांचों के गठन का दौर जारी है।

इसी क्रम में 17 दिसंबर को माले के गिरिडीह प्रखंड (ग्रामीण) सचिव पप्पू खान, मनोज कुमार यादव, लालजीत दास तथा हेमलाल यादव की अगुवाई में सदर प्रखंड के मनियामाड़ी एवं सुग्गासार गांव में स्थानीय रहिवासियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाकपा माले महाधिवेशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय जन सवालों पर भी बातें हुईं। इस दौरान कई रहिवासियों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण की।

अपने संबोधन में पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि, थोक के भाव से जनता का वोट लेने वाले नेता और उनके कार्यकर्ता आज जन सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं। गरीबों के राशन की चोरी हो रही है। किसानों का धान सरकारी रेट के बजाय औने-पौने दाम पर बिक रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण मजदूरों को काम तथा बेहतर मजदूरी नहीं मिल रही, बेरोजगारी में लोग पलायन करने को विवश हैं, और सरकार गरीबों के बजाय सरकार अमीरों की सेवादारी में लगी है। पूर्व की सरकार की लापरवाही से गरीबों का बिजली बिल हजारों-हजार बकाया जमा हो गया है, जिसे माफ नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने रहिवासियों से अपने तमाम सवालों के मद्देनजर संगठन बनाकर संघर्ष शुरू करने की अपील की। यादव की अपील पर दोनों ही गांवों में कई लोगों ने भाकपा माले का दामन थाम कर पार्टी सदस्यता का फॉर्म भरा और शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर संजय यादव तथा हेमलाल यादव क्रमशः मनियामाड़ी तथा सुगासार में भाकपा माले के सचिव चुने गए। संगठन में शामिल होने तथा बैठक में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से बालेश्वर यादव, जब्बार अंसारी, लालो हजाम, संजय यादव, बुधन हजाम, अजय यादव, विकास कुमार यादव, सचिन कुमार यादव, भीमलाल दास, आदि।

किसुन दास, लालो महतो, सुनील कुमार मोदी, हेमलाल यादव, सुरेंद्र यादव, सुनील यादव, विजय यादव, गणेश यादव, बद्री राणा, दिनेश यादव, धीरेंद्र राणा, लालदेव यादव, संदीप यादव समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *