महावीर जयंती पर 4 से 6 अप्रैल तक वैशाली महोत्सव आयोजन का निर्णय

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर इस वर्ष 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक वैशाली महोत्सव के आयोजन को हरी झंडी मिल गई है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के आयोजन के लिए वैशाली गढ़ पर जमीन चिन्हित करने की जिम्मेवारी वैशाली के डीडीसी एवं सीओ को सौंपा गया है। ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करिणी सहित महोत्सव स्थल की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण भी उप विकास आयुक्त के जिम्में दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है।

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में 24 फरवरी को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में वैशाली महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया।

बैठक में महावीर जयंती के अवसर पर आगामी 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए वैशाली गढ़ में वैशाली महोत्सव आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि इसके लिए पूर्व के आयोजनों को आधार मानकर योजना बना ली जाय तथा समितियों का गठन करते हुए निर्धारित कार्य ससमय पूर्ण करायी जाय।

उप विकास आयुक्त वैशाली और अंचलाधिकारी वैशाली अंचल को महोत्सव के आयोजन स्थल के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कम से कम 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। बैठक में जिलाधिकारी को पूर्व के आयोजनों के विषय में बिन्दुवार जानकारी दी गया।

जिलाधिकारी द्वारा ऐतिहासिक अभिषेक पुष्कर्णी सरोवर की साफ – सफाई कराने, उसका ग्रील मरम्मती तथा रंग रोगन कराकर सम्पूर्ण स्थल का सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने तथा कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्ता वैशाली की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्देश दिया गया।

ज्ञात हो कि, वैशाली महोत्सव के दौरान सम्पूर्ण आयोजन परिसर में मेला सा परिदृष्य बना रहता है। उसमें बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं। वैशाली महात्सव में आये गणमान्य जनों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ – साथ वैशाली जिला में प्रमुख नवाचारों एवं उत्पादों से संबंधित सरकारी प्रर्दशनी एवं स्टॉल लगवाने की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त को दी गयी।

इसके लिए भी एक समिति गठित करने का निर्देश दिया गया। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पथ मरम्मति, चिकित्सा शिविर, समुचित जलापूर्ति, जल छिड़काव, साफ – सफाई, विद्यालय भवनों की रंगाई के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी मीणा के अलावा पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पथ निर्माण, महाप्रबंधक उद्योग संगठन, आयुक्त स्कॉउट एण्ड गाईड सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 190 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *