कथारा मोड़ में दिहाड़ी मजदूर की मौत

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ में 14 सितंबर की संध्या एक दिहाड़ी मजदूर की सड़क पर हीं मौत हो गयी। मृतक लगभग 45 वर्षीय राजेश कुमार बताया जाता है।

सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर थाना ले गयी। समाचार प्रेषण तक मृतक का कोई परिजन उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया है। स्थानीय व्यवसायीयों के अनुसार मृतक नशे का आदि था तथा वह शराब पीता था।

बताया जाता है कि मृतक पूर्व में यहां के कई व्यवसायियों के घरों, दुकानों तथा होटलों में सफाई का काम करता था। जिसमें मुख्य रूप से जयसवाल मार्केट, जनता लॉज, दिलीप चाय दुकान आदि में उसके द्वारा काम करने की बात कही जा रही है।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर जयसवाल मार्केट के टूटू जयसवाल ने बताया कि एक माह पूर्व तक मृतक उसके दुकान के आसपास सफाई करता रहा है। उसने बताया कि अत्यधिक शराब पीने के कारण मात्र दस दिन काम करने के बाद उसे उक्त काम से हटा दिया गया था।

जयसवाल ने बताया कि हाल में मृतक राजेश जनता लॉज में काम कर रहा था। इस संबंध में जनता लॉज के संचालक दिलीप कुमार की अनुपस्थिति के कारण उसके पुत्र नंदन कुमार एवं लॉज के मिस्त्री सुरेंद्र भुईयां ने बताया कि डो दिन पहले ज्यादा शराब पिए होने के कारण लॉज मालिक ने उसे काम से हटा दिया था।

वहीं स्थानीय मछली विक्रेता हीरालाल ने बताया कि इधर डो दिन से उसे स्थानीय दिलीप चाय दुकान पर काम करते देखा जा रहा था। मछली विक्रेता के अनुसार मृतक का मृत्यु के बाद जांच में उसके पॉकेट में सौ के तीन नोट देखा गया।

इस संबंध में बोड़िया वस्ती निवासी समाजसेवी खिरू यादव ने बताया कि मृतक मुल रूप से गांधीनगर थाना क्षेत्र के लोधरबेड़ा का रहनेवाला था तथा उसके परिवार में कोई नहीं था। खिरू यादव के अनुसार उसने सूचना के बाद आकर मृतक को सामाजिकता के नाते अपने व्यक्तिगत मद से कफ़न ओढ़ा दिया।

घटना की सूचना पाकर जिप सदस्या शहजादी बानो के पति मंजूर आलम, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, बोड़िया उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, कथारा पंचायत के मुखिया पुनम देवी के पति सत्येंद्र कुमार दास, श्रमिक नेता राजू स्वामी, राजीव पांडेय, मो. फारूक, मो. जानी, समाजसेवी दशरथ महतो, बबलू यादव,आदि।

राजू यादव, प्रकाश यादव, रवि कुमार, बजरंगी प्रसाद, नरेश यादव, केदार यादव आदि उपस्थित होकर मृतक के प्रति गहरी संवेदना जतायी। इधर घटना की सूचना के बाद बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोहर मंडल तथा रामदास मांझी सदल बल पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर सूचनानुसार संध्या सात बजे मृतक के शव को बोकारो थर्मल थाना (Bokaro Thermal Police station) ले जाया गया है।

 158 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *