एकता दिवस के रूप में मनायी गयी स्व. सूर्यनाथ सिंह की पुण्यतिथि

स्व. सुर्यनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर दर्जनों नेता, नौकरशाह हुए शामिल

बेरमो कोयलांचल में स्व. सूर्यनाथ सिंह की प्रतिमा करेगे स्थापित-बाघमारा विधायक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता सूरज नाथ सिंह की 9वीं पुण्यतिथि बोकारो जिला के हद में महिला मंडल करगली में 28 अक्टूबर को श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय व संचालन भाजपा फुसरो मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने की।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व विधायक, सीसीएल ढोरी और कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व् संगठनों के नेता, गणमान्य जन और दर्जनों अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में श्रमिक नेता स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की प्रतिमा वे अपने निजी मद से स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि सूरज नाथ बाबू कोयला मजदूरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने संघर्षों की बदलती अपनी पहचान बनाई थी।

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह के जीवन से मजदूरों के लिए त्याग, समर्पण एवं जन सेवा सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्व.सिंह के उसूल और विचारों को स्मरण करने की जरूरत है। कहा कि आज कोयला मजदूरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। सीसीएल प्रबंधन मजदूर और यूनियन पर हावी होते जा रहा है।

ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू सदा श्रमिक हित के लिए तत्पर रहते थे। कथारा जीएम डी के गुप्ता ने कहा कि बेरमो की जो समावेशी परंपरा है वह बहुत कम जगह देखने को मिलती है। राज्य के पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि स्वर्गीय सिंह से हम सबों को बहुत कुछ सीखते का मौका मिला था।

उन्होंने कहा कि सूर्यनाथ सिंह ने अपने जीवन काल में मजदूर और गरीबों की आवाज को बुलंद किया। उनके द्वारा समाज और मजदूर हित के लिए किए गए कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है। हमेशा उनकी कमी खलेगी।

झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी और मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि दिवंगत सिंह हमेशा मजदूर मसीहा के रूप में याद किए जाएंगे। वे श्रमिक हित की रक्षा के लिए सदा संघर्षरत रहे। बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, भाजपा नेत्री उषा सिंह और अर्चना सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सिंह ऐसे नेता थे जो मजदूरों के हितों से कभी समझौता नहीं किया।

विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे श्रमिक नेता थे, जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था। सूर्यनाथ बाबू ने कभी बाहरी-भीतरी, जात-पात की राजनीति नहीं किया। सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, श्रमिक नेता भागीरथ शर्मा, पूर्व मुखिया सह मजदूर नेता पंचानन मंडल ने कहा कि सूरज नाथ सिंह से यूनियन नेताओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कहा कि आज समाज में जो समरसता देखने को मिल रही है वह इन जैसे नेताओं की देन है। सूर्यनाथ बाबू के विचारों को हम सब मिलकर आगे ले जाए। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, मजदूर नेता विकास कुमार सिंह, सीपीआई नेता आफताब आलम खान, जिप सदस्य नीतू सिंह ने कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं।

जो दूसरों के लिए जीवन जीते हैं उन्हीं को हमेशा याद किया जाता है। मजदूर नेता देवतानंद दूबे ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यनाथ बाबू बेरमो कोयलांचल के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। तभी सही मायने में मजदूरों का उन्नति संभव है। कहा कि स्वर्गीय सिंह ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते थे। सूर्यनाथ बाबू की कथनी और करनी एक थी।

इस अवसर पर फुसरो के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। गायक चांदी पाठक, केदार सिंह, जयप्रकाश चौहान, जवाहर चंद्रा और कौशल अलवेला की टीम ने दर्जनो भजन प्रस्तुत कर माहौल को धार्मिक बना दिया।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालो में बेरमो बीडीओ सह सीओ मघु कुमारी, थाना प्रभारी अशोक कुमार, कारो पीओ मनोज कुमार सिंह, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, राकेश सत्यार्थी, रंजीत कुमार व एकेकेओसीपी पीओ के. एस. गैवाल, एसओ पीएंडपी शंभु नाथ झा, एसओ ईएंडएम जी. मोहंती, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर नीतिश कुमार, डॉ शंकुतला कुमार, पुनीत गुप्ता, आदि।

इंजीनियर रणवीर कुमार, विवेक कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एएफएम राजीव कुमार सहित रणविजय सिंह, महेंद्र मंडल, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान,ओमप्रकाश सिंह, कामोद यादव, आर उनेश, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, भोलू खान, गोवर्धन रविदास, परवेज अख्तर, बबलू भगत, बैजनाथ सिंह, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मंडल महामंत्री रमेश स्वर्णकार, निवर्तमान मंडल दिनेश सिंह, आलोक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल सिंह, आदि।

इनमोसा के कथारा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार व क्षेत्रीय सचिव हेमंत कुमार, गणेश मल्लाह, संत सिंह, महफूज आलम, नंदकिशोर सिंह, श्याम नारायण सतनामी, जवाहर लाल यादव, राहुल कुमार, सुधीर किशन उर्फ भोलाजी, पत्रकार सत्येंद्र सिंह, एसपी सक्सेना, उदय गुप्ता, अजय कुमार सिंह, चुन्नू सिंह, साजेश गुप्ता, संदीप सिंह, स्व. सिंह के पत्रकार पुत्र नंद कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, बृज बिहारी पांडेय, अज्जू खान, आदि।

लक्ष कुमार नारंग, कृष्ण कुमार चांडक, दयानंद बरनवाल, राजू सिंह, बंटी सिंह, रवि सिंह, शंकर नायक, सुशील सिंह निरंजन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, बैजनाथ महतो, नेमीचंद गोयल, राजेश नायक, विनय सिंह, कुलदीप, महारुद्र नारायण सिंह, भुनेश्वर यादव, भरत यादव, मिथिलेश तिवारी, धनेश्वर महतो, शिव प्रसाद सिंह, दीपक कुमार महतो, संतोष महतो, पवन सिंह, जयराम सिंह, वैभव चौरसिया, रोहित मित्तल, जावेद खान, झामुमो बोकारो जिला सचिव जयनारायण महतो आदि सैकड़ो गणमान्य शामिल थे।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *