लाभुकों को पेट्रोल वाहन योजना से जोड़ने में डीलर योगदान दें-आलोक

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में पणन पदाधिकारी विष्णुगढ़ सह सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार ने बीते दिनों पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में डीलरों को झारखंड सरकार (Jharkhand government) की महत्वाकांक्षी पेट्रोल वाहन योजना के हकदार लाभुकों को जोड़ने में अपना योगदान देने को कहा गया।

जानकारी के अनुसार उक्त योजना के संदर्भ में पीडीएस (PDS) संचालको को आवश्यक निर्देश देते हुए आलोक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पीएच और ग्रीन राशन कार्डधारियो को उक्त योजना से जोड़ना है। योजना का शुभआरंभ आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तावित है।

डीलरो से उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारकों (Ration Card Holders) के पास दो पहिया वाहन है। वैसे लाभुको से राशन कार्ड, मोबाईल नबंर, आधार कार्ड, दो पहिया वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाईसेंस, आधार लींक सहित बैंक खाते की डिटेल्स की छाया प्रति प्राप्त कर विहित प्रपत्र (फॉरमेट) में सूची बनाकर शीघ्र आपूर्ति कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चत करे, ताकि लाभुक को योजना से जोड़कर आच्छादित किया जा सके।

उक्त बैठक में तापेश्वर रजक, उमेश पांडेय, भोला प्रसाद, गोविन्द पटेल, सुभाष कुमार, उमेश सिंह, हीरालाल महतो, गोबर्धन साव, टिकेश्वर महतो, नंद किशोर पांडेय, मुकेश कुमार के अलावे महिला मंडल के सभी सदस्य समेत पीडीएस संचालकगण मौजूद थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *