कानूनी प्रक्रिया रोकने के लिए हुआ हमला, मामला सीसीटीवी में कैद !
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। ओशिवरा पुलिस की हद में मुंबई हाई कोर्ट के एड. मेहमूद शेख पर जान लेवा हमला करने का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। कानूनी प्रक्रिया को रोकने के लिए अपराधियों द्वारा किया गया यह हमला बेहद खतरनाक है। बताया जाता है कि इस तरह के हमलों पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इन्हीं कारणों से ओशिवरा पुलिस की हद में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधियों व नशेड़ियों कि संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवंबर देर रात ओशिवरा इलाके में एड. मेहमूद शेख पर जानलेवा हमला हुआ। इस मामले का साक्षी , तीसरी आंख है जो सीसीटीवी है। सीसीटीवी के अनुसार आदतन अपराधी कुशाल मोहन यादव उर्फ लेफ्टी, ने एड. मेहमूद शेख पर जान लेवा हमला किया। ओशिवरा पुलिस ने इस मामले में एन सी न. 2800/24, भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) 352 ,351 (2 ) के तहत दर्ज किया है।
दरअसल जानलेवा हमले का कारण यह है कि एड. शेख ने आरोपी विजय मोहन यादव उर्फ बाबू पर अब तक दर्ज मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन से मांगी थी। तो पता चला कि वर्ष 2018 में ( केस न. 422 /18, भा दं सं धारा : 326, 323, 504, 506, 34, बी पी एक्ट 37 (1 ए), 135) का हैं, मेहमूद शेख के छात्र नवनीत शर्मा पर आरोपी विजय मोहन यादव उर्फ बाबु व इनके गिरोह ने जान लेवा हमला किया था, जिसका कोर्ट ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाला है।
उस मामले में पीछे हटाने व बाहर से बाहर निपटारा करने के लिए यह जान लेवा हमला किया गया था। ताकि केस से जुड़े विटनेस व पंच अपना बयान इनके खिलाफ कोर्ट में न दें सकें। इसके अलावा भी आरोपी कुशाल मोहन यादव उर्फ लेफ्टी कई संगीन मामले दर्ज हैं। एड. मेहमूद शेख ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर वे महाराष्ट्र के नव नियुक्त डीजीपी संजय कुमार वर्मा को भी पत्र लिखने वाले हैं।
Tegs: #Deadly-attack-on-mumbai-high-court-advocate-in-oshiwara
16 total views, 16 views today