डीडीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डाक बंगला का निरीक्षण किया

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कृति श्री ने 20 सितंबर को गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डाक बंगला का निरीक्षण किया। मौके पर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto), बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार डीडीसी कृति श्री ने गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार से स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी सारी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

गोमिया पंचायत स्थित डाक बंगला एवं नवनिर्मित विवाह भवन का भी डीडीसी ने जायजा लिया। नवनिर्मित विवाह भवन में बिजली एवं पानी की व्यवस्था पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने डीडीसी का ध्यान आकृष्ट करवाया। वही बोकारो नदी के इंटक वेल में पेयजल अधिकारियों को निर्देश देते हुए बोकारो नदी एवं कोनार नदी में बने इंटकवेल का रिपोर्ट की मांग की, ताकि गोमियां में पानी की समस्या दूर किया जा सके।

प्लस टू हाई स्कूल गोमियां में विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं डीडीसी को पंसस जनक देव यादव ने स्कूल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। स्कूल में शिक्षा का जायजा लिया।

स्कूल के जर्जर भवनों को तोड़कर नए भवन एवं स्कूल के ग्राउंड में स्टेडियम बनाने की बात कही। इस बीच विधायक डॉ महतो ने कक्षा में जाकर बच्चों की क्लास ली और उनसे सवाल-जवाब भी किये।
मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन अपने दल बल के साथ मौजूद थे।

 263 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *