डीडीसी ने पेटरवार के मतदान एवं कलस्टर केंद्रों का किया निरीक्षण

पहले चरण में पेटरवार व गोमियां प्रखंड में होना है चुनाव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर 15 अप्रैल को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न मतदान व कलस्टर केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस क्रम में संबंधित प्रखंड कद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एवं सीओ आदि उपस्थित थे। डीडीसी ने यहां त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के तहत पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।

मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है कि नहीं इसकी जांच किया और संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ (BDO) एवं सीओ को स्वयं मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। कहा कि कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीडीसी ने प्रखंड में बने कलस्टर केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। कहा कि मतदान कर्मियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इससे पूर्व पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) सभागार में चुनाव को लेकर गठित प्रखंड स्तरीय विभिन्न कोषांगों के अधिकारी के साथ डीडीसी द्वारा समीक्षा बैठक (Review Meeting) कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय हो कि, प्रथम चरण में गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होगा। इसके लिए 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होगी।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *