डीडीसी ने की सरकारी एवं निजी विद्यालय व् कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार बोकारो (Bokaro) में 3 अप्रैल को उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Jay kishor prasad) की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय/कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी दो मई को प्रस्तावित झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर केंद्र बनाएं जाने पर चर्चा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी विद्यालय/कॉलेज प्राचार्यों को उक्त परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग करने की बात कही। अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने सभी विद्यालय/कॉलेज प्राचार्यों को कहा कि जिले में 25 हजार परीक्षार्थियों के बैठने के लिए केंद्र बनाया जाना है। ऐसे में सभी विद्यालय/कॉलेज प्राचार्य अपने यहां उपलब्ध कमरों/बेंच/ पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को दिखाना सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यालय/कॉलेजों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है, जो संबंधित विद्यालय/कॉलेज का दोपहर बाद निरीक्षण कर अपराह्न तक अपना–अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
विशेष कार्य पदाधिकारी देवेश गौतम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रतिवेदन आज ही मुख्यालय भेजना है। इसलिए निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय/कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित दंडाधिकारी निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन कार्यालय को ससमय समर्पित करेंगे। उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में स्पष्ट रूप से परीक्षा योग्य कमरा/हाल की संख्या, अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता, चाहरदीवारी है या नहीं, छोटे वाहन पहुंचने के लिए रास्ता है या नहीं, बिजली व्यवस्था है या नहीं, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था है या नहीं का उल्लेख करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के कुल 33 विद्यालय/कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर चिन्हित किया गया है। इन विद्यालय/कॉलेजों के निरीक्षण के लिए कुल 16 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी रेणुका तिग्गा, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, बीडीओ चास संजय शांडिल्य, सीओ चास दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार साह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अबिक अंबाला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल डा. हरेंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राहुल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अमरजीत कुमार एवं जिला भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी बृजलाल प्रसाद शामिल है।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय सेक्टर चार के प्राचार्य ललीत मोहन विष्ट, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के अनिल कुमार, आयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच के डा. उदय चंद्र झा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरू गोविंद पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल आदि के प्रतिनिधि एवं प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी उपस्थित थे।

 383 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *