डीडीसी ने की जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

डीडीसी ने विद्यालयों को उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 20 मार्च को उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Jay kishor Prasad) ने जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन (एमडीएम) स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की।
बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) रेणुका तिग्गा ने कमेटी को बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 का जनवरी से मार्च माह के लिए चावल उपलब्ध हुआ है। उप विकास आयुक्त ने पूर्व में विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए चावल, बच्चों के बीच वितरण व विद्यालयों में चावल के उपलब्ध स्टाक का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीईईओ) को रैंडमली विद्यालयों का अगले पांच दिनों में भौतिक सत्यापन कर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को प्रतिवेदन सौंपने को कहा।
डीडीसी जयकिशोर प्रसाद ने डीएसई को तिथि निर्धारित कर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर लें। सभी बच्चों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, इससे उनके सेहत में सुधार है या नहीं इसे देखें। कहा गया कि बैठक में प्रखंड स्तर से जिला कार्यालय को उपलब्ध प्रतिवेदन में कई बार गलत आंकड़ें उपलब्ध कराएं जाते हैं। विद्यालयों के निरीक्षण क्रम में यह बात सामने आती है। उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ऐसा नहीं हो सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि प्रतिवेदन में जिस स्तर से गलत आंकड़ें अंकित किए जाते हैं संबंधित को चिन्हित करते हुए बीईईओ, सीआरपी-बीआरपी, विद्यालय प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कमेटी के समक्ष अनुशंसा करें।
बैठक में डीएसई एवं बीईईओ द्वारा बताया गया कि जिले में नामांकित बच्चों की संख्या 1,60,900 है, जबकि राज्य से 1,20,477 नामांकित बच्चों के लिए ही खाद्यान्न एवं राशि उपलब्ध कराया जाता है। उप विकास आयुक्त ने प्रोसिडिंग में इसका उल्लेख करने का निर्देश दिया। साथ ही इस संबंध में विभाग से पत्रचार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने नियमित रूप से प्रखंड/जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित करने को कहा। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आइलिन टोप्पो, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार साह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, बाल कल्याण समिति के विनय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कसमार/चंदनकियारी/नावाडीह/गोमियां, विद्यालय के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *