उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीसी, एसएसपी ने किया एयरपोर्ट का निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगामी 10 दिसंबर को झारखंड के धनबाद आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त (डीसी), वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) समेत जिला के वरीय पदाधिकारियों ने 3 दिसंबर को बरवाअड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन सजग है। इसे लेकर विधि व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। इसी क्रम में डीसी वरुण रंजन एवं एसएसपी संजीव कुमार ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय वन, धनबाद थाना प्रभारी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी, पथ निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

बरवाअड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण के क्रम में डीसी रंजन ने बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। अवैध कट और सड़क की बारिकियों सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

पथ निर्माण विभाग, नगर निगम सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कमोबेश तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द हीं धनबाद से मैथन तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी।

ज्ञात हो कि, आगामी 10 दिसंबर को धनबाद के आईआईटी आईएसएम में होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करने वाले है। उसके बाद राष्ट्रीय राज मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसी को लेकर जिला प्रशासन निरीक्षण कर तैयारी का जायजा ले रही है।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *