उपचुनाव को ले डीसी, एसपी ने विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

डुमरी विधानसभा उप चुनाव के तहत आगामी 5 सितंबर को होना है मतदान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डुमरी विधानसभा उप चुनाव के तहत आगामी 5 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है।

इसे लेकर 10 अगस्त को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नावाडीह अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

सभी पदाधिकारियों ने कलस्टर केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारियों/मतदान कर्मियों के आवासन को लेकर की जाने वाली व्यवस्था को लेकर चर्चा की। मतदान केंद्र पर पेयजल एवं शौचालय आदि की समूचित व्यवस्था हो इस बाबत जरूरी निर्देश दिया। डीसी ने कलस्टर पर पंखा, प्रकाश, जरनेटर आदि की समूचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि मतदान कर्मियों के आवासन में कोई परेशानी नहीं हो।

डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नावाडीह प्रखंड के हद में हाई स्कूल बिरनी, प्लस टू उच्च विद्यालय भेण्डरा, मध्य विद्यालय सहरिया, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नावाडीह, मध्य विद्यालय आहरडीह, मध्य विद्यालय सुरही आदि कलस्टर सह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मौके पर डीसी एवं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की और पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चौधरी ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहूलियत को लेकर प्रतिक्षालय की व्यवस्था, बरामदा अलग कमरों में सुनिश्चित करने को कहा।

सभी केंद्रों पर एएमएफ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह प्रशांत कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, डुमरी विधानसभा क्षेत्र में गिरिडीह जिले के कुल 199 मतदान केन्द्र है। वहीं, बोकारो जिले में स्थित नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 174 मतदान केंद्र है। जहां विधानसभा उप चुनाव को लेकर आगामी 5 सितंबर को मतदान होना है।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *