डीसी, एसपी व् अधिकारियों ने लुगूबुरु घंटाबारी धोरोमगढ़ का किया निरीक्षण

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनियाँ स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ पहाड़ पर पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर जिला प्रशासन कई योजनाओं को शुरू करने पर काम कर रहा है।

इसी को लेकर 24 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा, डीडीसी कीर्तीश्री, एसी सदात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी आदि ने लुगुबुरू पहाड़ का निरीक्षण किया।

निरिक्षण के दौरान पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) एवं सरना धर्म महासम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।

निरिक्षण के क्रम में डीसी एवं एसपी ने पहाड़ पर क्रियान्वित किए जाने वाली विभिन्न योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। विभिन्न स्थलों का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराया।

लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ पहाड़ पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रॉकवे डेवलपमेंट, वॉक शेड निर्माण, विभिन्न सात घाटों का जीर्णोद्धार, पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर टैंक निर्माण, सोलर लाइट का अधिष्ठापन, डॉक्टर रूम का निर्माण, मंदिर का जीर्णोद्धार, आदि।

कंट्रोल रूम का निर्माण, गेस्ट रूम का निर्माण, चाहरदिवारी, व्यू प्वाइंट/सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया। डीसी चौधरी ने संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को इसे लेकर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद डीसी चौधरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर तथा पहाड़ के विभिन्न हिस्सों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर तकनीकी टीम को जरूरी निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि,लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं का यहां आगमन होता है। यह स्थल आदिवासियों के लिए सालों भर आस्था का केंद्र रहता है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लुगुबुरु धर्म स्थल के विकास और श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर हैं। इस दौरे की जानकारी उन्हें दी जाएगी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा बीस सूत्री सह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, राजेश मुर्मू, जगरनाथ मरांडी, झामुमो के वरिष्ठ नेता असरफ अली, उमेश महतो, सचिन कुमार महतो, तुलसी महतो, आकाश कुमार यश समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 266 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *