लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने समाहरणालय सभागार में की समीक्षा बैठक

वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची अविलंब करें तैयार-डीईओ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में 5 फरवरी को बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहें कार्यों एवं तैयारी की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार समेत सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त चौधरी ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर अब तक की गई कार्यों की जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान केंद्रों से संबंधित रूट चार्ट तैयार करने पर सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों से जानकारी ली।

कहा कि सेक्टर वार रूट चार्ट तैयार करें। कुछ प्रखंडों से रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गंभीरता से सभी एईआरओ को रूट चार्ट तैयार करने एवं रूट चार्ट में महत्वपूर्ण भवनों व् स्थानों को अंकित करने को कहा, ताकि मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों को पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने सभी एईआरओ को जल्द इसे पूर्ण करने को कहा।

समीक्षा बैठक में मतदान केन्द्रों पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व् अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर पंचायत की मुखिया, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों पर सभी सुविधा बहाल करने को कहा।

समीक्षा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) चौधरी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची को लेकर जानकारी ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वल्नरेबल व क्रिटिकल (संवेदनशील व् अति संवेदनशील) मतदान केंद्रों के लिए जारी मार्ग दर्शिका अनुरूप केंद्रों का वर्गीकरण/चिन्हितकरण करने को कहा।

सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन तैयार करने एवं उसे निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (आरओ) को समर्पित करने को कहा।

कहा कि संबंधित आरओ अपने क्षेत्र के वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अंतिम सूची जिला को समर्पित करेंगे। इस कार्य को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब पूरा करने को कहा। डीईओ सह डीसी ने कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

इससे पूर्व उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (आरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कई अन्य बिंदुओं पर भी एईआरओ के साथ क्रम वार समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया। मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

 54 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *