उप स्वास्थ्य केंद्र चास से डीसी एवं डीडीसी ने की पोलियो अभियान की शुरुआत

पल्स पोलियो अभियान में नही बरते लापरवाही-उपायुक्त

स्लम एरिया व् झुग्गी झोपड़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत-डीडीसी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तिश्री ने 2 जुलाई को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने चास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में 5 साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया। इसके तहत जिले में लगभग 3 लाख 53 हजार 255 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। साथ ही कहा कि 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाना है। इस अभियान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले दिन 2 जुलाई को बूथ लेवल एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसके तहत बूथ पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। इसके अगले दो दिनों तक डोर-टू-डोर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने बोकारो जिला के तमाम अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को जो 5 साल से कम आयु के है को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाये। उपायुक्त ने 5 वर्ष से कम आयु के जिले के प्रत्येक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु तैयारी की कार्य योजना की जानकारी ली।

इसके उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों, आगनवाड़ी सेविकाओ आदि के माध्यम से शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पल्स पोलियो अभियान के तहत डीसी ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को जो 5 साल से कम आयु के है को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाये।

उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि पहले दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाए तथा छूटे हुए बच्चे को अगले दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीडीसी कीर्तिश्री ने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करे। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करने को कहा।

उन्होंने सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि कोई बच्चा छूटे नही। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई बच्चा छूटे नहीं। खासकर ईट भट्टा, स्लम एरिया, झुग्गी झोपड़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि जिले में लगभग (यसआईए डाटा के अनुसार) 377221 घर के आधार पर जिले में 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की 353255 मौजूदगी है। इसके लिए पल्स पोलियो टीमो की संख्या 1413 है, जिसमे टीम के सदस्यों की सख्या 2826 एवं पर्यवेक्षको की संख्या 283 जबकि बूथ की संख्या 1413 बनाया गया है।

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *