डीएवी कथारा का 33वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर में रंगारंग नृत्य, गीत व् लघु नाटक की प्रस्तुति

ओलंपियाड एवं दशम व् बारहवीं के उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अपने स्थापना के सफलतापूर्वक 33 वर्ष पुरा करने के उपलक्ष में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 25 जुलाई की संध्या समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि जीएम की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता तथा डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार थे। समारोह में सृजन पत्रिका का विमोचन तमाम अतिथियों सहित डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय द्वारा किया गया। यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

डीएवी कथारा के 33वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जीएम की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, केबी कॉलेज बेरमो के प्रो. गोपाल प्रजापति, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं विद्यालय की पत्रिका सृजन का विमोचन कर किया गया।

मौके पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अभिभावकों तथा अधिकारियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा इस अवसर पर वर्तमान सामाजिक परिवेश पर आधारित हास्य व्यंग लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम गुप्ता ने कहा कि उनके दोनों बच्चे भी डीएवी चिरिमिरी से पढ़े है। उन्होंने बच्चों को नेक और ईमानदार बनने की सलाह देते हुए कहा कि मेहनत से कमाया दस हजार बेईमानी से हासिल किया गया लाखो रुपये से अधिक है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से अपील की कि बच्चों में किताबी शिक्षा के अलावा सामाजिक तथा आत्मिक शिक्षा जरुर दें।

जीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि डीएवी बच्चों को मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय काफी मेहनती हैं। प्राचार्य लगन और शिद्द्त से विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयासरत रहते हैं।

समारोह में विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने विद्यालय के प्रारंभ से लेकर अब तक के सफर की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1990 में कथारा में डीएवी की नीव पड़ी थी। महात्मा एन डी ग्रोवर के भागीरथी प्रयास से इस स्कूल की यहां शुरुआत की गयी थी। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में यहां मात्र 20 स्टॉफ कार्यरत थे। तब यहां के पहले प्राचार्य जयंत कुमार अरोड़ा बनाये गये थे।

तब से अबतक यह विद्यालय प्रगति पथ पर लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ाई कर चुके छात्र आज आईपीएस, डॉक्टर, इंजिनियर तथा कॉरपोरेट जगत में कार्य कर राष्ट्र की प्रगति में सहायक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन का वे आभारी हैं कि इसे आगे बढ़ाने में आर्थिक सहयोग के साथ साथ विद्यालय विस्तार में अतुलनीय सहयोग करता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां सत्तर से अधिक शिक्षक कार्यरत है।

ढोरी डीएवी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने डीएवी संस्था के स्थापना से अबतक के 137 वर्षो की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1885 में लाहौर (वर्तमान में पाकिस्तान) में सर्वप्रथम महात्मा हंसराज द्वारा डीएवी का पहला विद्यालय खोला गया था। तब से आजतक डीएवी ने देश को कई प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक, डॉक्टर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है।

जिसमें पूर्व पीएम स्व. आई के गुजराल, अटल बिहारी बाजपेयी, डॉ मनमोहन सिंह, कपिलदेव, महेंद्र सिंह धोनी आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अलख जगानेवाले महात्मा एनडी ग्रोवर दूसरे ऐसे संत थे, जिन्होंने शहरी क्षेत्र के बजाये बिहार, झारखंड में दो सौ डीएवी विद्यालय स्थापित किया। सौभाग्य से उनके द्वारा ही उनका नियुक्ति मिला था। इसलिए वे स्वयं को धन्य मानते है।

स्वागत भाषण तथा शांति पाठ शिक्षक टीएम पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक पी एन चौधरी ने किया। समारोह में ब्लूम ओलंपियाड द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 में ऑल ओवर इंडिया में इंग्लिश ओलंपियाड में विद्यालय के वर्ग षष्ठम के विद्यार्थी मुस्कान कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार के रूप में नकद 1500/रुपये राशि तथा विद्यालय के चतुर्थ के अर्तिका बसाक को इंग्लिश ओलिम्पियाड में चौंथा स्थान प्राप्त करने पर मेंडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इसी तरह वर्ष 2022-23 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं के छात्र गार्गी जे नंदिनी, आयुष आनंद, मो. रागिब अहमद, ओम कुमार, परी वर्मन, 12वीं विज्ञान में आस्था किरण, एरम फातिमा जफर, आदित्य राज, सुजाता कुमारी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, वाणिज्य में अंजली पांडेय, अरहान नैयर, श्रेया ए कुमार, शास्वत कुमार तथा अमीना परबीन आदि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर समारोह में उपरोक्त के अलावा डीएवी ललपनिया के प्राचार्य उषा राय, विद्यालय के शिक्षक पीके पाल, एके गोस्वामी, जितेन्द्र दूबे, बबलू दसौंधी, मदन चौधरी, एल एन मिश्रा,राजेश शर्मा, पंकज कुमार, रंजीत सिंह, शशिभूषण सिंह, अलका स्मृति, अमित पांडेय, बीएन मुखर्जी, शर्मिला ठाकुर, सुजला कुमारी, रेखा कुमारी, रश्मि कुमारी, आदि।

रितेश कुमार, अरविंद कुमार झा, लालबाबू यादव, चिंटू कुमार सिंह, जय पाल साव, मंतोष कुमार, जाकिर अंसारी, डॉ आरएस मिश्रा सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, मजदूर प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बबलू दसौंधी, परी वर्मन, गार्गी जे नंदिनी ने किया।

 

 705 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *