चार्मिंग सलोन अकादमी द्वारा आगामी 18 अक्टूबर को डांडिया का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नवरात्र को लेकर बोकारो जिला के हद में फुसरो शहर पूरी तरह उत्सव के उत्साह में सरोबार है। जोर-शोर से अब इसे लेकर महिलाएं और युवतियां काफी उत्साहित हैं। विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल के दौर चल रहा है।

नवरात्रि के शुरू होते ही फुसरो शहर में गरबे और डांडिया की धूम रहती है। फुसरो के चार्मिंग सलोन अकादमी द्वारा डांडिया का आयोजन 18 अक्टूबर को आर एस कंपलेक्स मे धूमधाम से आयोजित होगा। उक्त जानकारी आकादमी के आशा वर्मन ने दी।

वर्मन ने कहा कि डांडिया धार्मिक महत्व के साथ ही आनंद व मस्ती के रंग बिखरने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अपने संस्कृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर होता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम दिन के दो बजे शुरू होगी और रात 10 बजे तक चलेगी। कहा कि फुसरो शहर में गरबा का रंग चढ़ने लगा है और शहरवासी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें शामिल होने के लिए प्रतिभागी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

कहा कि पहले रास-गरबा सिर्फ गुजराती समाज तक सीमित था, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता व इसके प्रति इतना लगाव बढ़ गया है कि शायद ही कोई ऐसा समाज होगा जिसमें इसका आयोजन नहीं होता है।

आशा बर्मन ने कहा कि इस अवसर पर खाना, नाश्ता और कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था की गई है। डांडिया में भाग लेने के लिए प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9006710107 पर संपर्क कर सकते हैं।

 90 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *