मादक पदार्थ के साथ 25 हजार का इनामी डकैत व् हत्यारोपी गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली पुलिस द्वारा 22 फरवरी को 25 हजार के इनामी एक डकैत और दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ किलो से अधिक मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है कि समस्तीपुर जिले का कुख्यात अपराधी मुकेश सहनी वैशाली जिला के हद में तीसिऔता थाना क्षेत्र में दो डकैती कांड में फरार था। साथ ही उसपर समस्तीपुर के अनेक थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वैशाली पुलिस ने सहनी को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि बीते माह 19 जनवरी को सदर थाना हाजीपुर के मदारपुर चौक पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दो रहिवासियों को गोली मार कर हत्या कर दी थी। उक्त हत्याकांड के आरोप में फरार अपराधी सदर थाना हाजीपुर के दिग्गी ग्राम निवासी प्रिंस कुमार को 22 फरवरी को पुलिस ने सदर थाने के ग्राम बलवा कुंवारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिस बल ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया है। बरामद मादक पदार्थ डेढ़ किलो ग्राम से अधिक बताया जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधियों को वैशाली के आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के समक्ष पूछताछ के लिए प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि, वैशाली के नए आरक्षी अधीक्षक शर्मा के आने के बाद जिले में फरार अपराधियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हो रही है, जिस वजह से पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ा है। आमजनों को लगता है कि नए आरक्षी अधीक्षक के कार्यकाल में जिले में अपराधियों पर लगाम लग पायेगा।

 208 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *