आज़ादी का अमृत महोत्सव, रौशनी में नहाया सीएसएमटी

स्वतंत्रता सेनानियों ने झंडी दिखाकर पंजाब मेल को किया रवाना

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मध्य रेलवे ने 18 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” समारोह के रूप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के साथ “आज़ादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों” के प्रतिष्ठित सप्ताह की शुरुआत की है।

इस कड़ी में मध्य रेलवे महाप्रबंधक (Railway General Manager) अनिल कुमार लाहोटी की देख रेख में स्वतंत्रता सेनानियों ने पंजाब मेल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अनंत लक्ष्मण गुरव और मोतीलाल शंकर घोंगाडे, दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के आलावा 7 और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेलवे, शलभ गोयल की उपस्थिति में सीएसएमटी (CSMT) के प्लेटफॉर्म नंबर 18 से ऐतिहासिक पंजाब मेल को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंडल रेल प्रबंधक, मुंबई मंडल. इस कार्यक्रम के दौरान दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ 7 और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी सम्मानित किया। मीडिया से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह गर्व की बात है कि मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, पुणे, सतारा और नासिक रोड स्टेशनों और मध्य रेलवे से पंजाब मेल और हुतात्मा एक्सप्रेस (Hutatma Express) को इस “आज़ादी की रेल गाड़ी और स्टेशन” कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए चुना है।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली ट्रेन यहीं से चली थी और मुंबई (Mumbai) स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के केंद्रों में से एक रहा है।

मध्य रेलवे की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक, पंजाब मेल भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा चुनी गई 27 ट्रेनों में से एक है। पंजाब मेल, पहली बार 1 जून 1912 को बैलार्ड पियर स्टेशन से बाहर चला गया था, हाल ही में अपनी सेवा के 110 साल पूरे किए।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *