जॉब शिविर में अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़, 421 अभ्यर्थी चयनित

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के नए जिलाधिकारी यशपाल मीणा के पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीते 13 अगस्त को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 14 कंपनियों के पदाधिकारी आये।

जानकारी के अनुसार आयोजित रोजगार मेले में एक हजार से अधिक बेरोजगारों ने अपना निबंधन कराया। आवेदन पत्रों की जाँच के बाद साक्षात्कार के लिए 517 अभ्यर्थी उपयुक्त पाये गये। साक्षात्कार के बाद कुल 421 अभ्यर्थी जॉब के लिए चयनित किये गयें, जिन्हें डीआरसीसी वैशाली में 15 अगस्त को आयोजित सामारोह में ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा।

वैशाली के जिलाधिकारी मीणा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने कम्पनियों को वैशाली में अपना यूनिट लगाने हेतु भी वार्ता की।

उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित करने में जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने रोजगार सृजन के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने यहां उपस्थित युवाओं से भी बातचीत की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *