पीएनबी में अपराधियों ने दिनदहाड़े की 12 लाख की लूट

होमगार्ड के दो जवानों को मारी गोली, एक की मौत

प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर थाना के ठीक सामने रेलवे अस्पताल के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 13 अप्रैल को दिनदहाड़े अपराधियों ने 12 लाख नगदी लूट ली। अपराधियों की संख्या पांच बतायी जा रही है।

इस दौरान लूट की घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने होमगार्ड के दो जवानों को गोली मार दी। जख्मी एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। उसे सिर में गोली लगी है। सीने में गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी दूसरे जवान को पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। लूटी गई रकम फिलहाल 12 लाख बताई जा रही है।

हालांकि, सारण एसपी गौरव मंगला के मुताबिक लूट की पूरी रकम की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लूट के बाद बैंक के बाहर फायरिंग करते सभी अपराधी भाग गए। घटना डीआरएम ऑफिस-रेलवे अस्पताल के पास के ब्रांच की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे। गार्ड को गोली मारकर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि रोज की तरह बैंक में काम चल रहा है।

तभी पांच अपराधी बैंक के अंदर दाखिल होते हैं। थोड़ी देर में सभी अपनी जेब से पिस्टल निकालते हैं। जैसे ही गार्ड एक्टिव होते हैं। अपराधी सीधे फायर करना शुरू कर देते हैं। एक गार्ड को सीने में गोली मारता है।

गार्ड भी अपनी रायफल उठाकर गोली मारने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक उसे गोली लग चुकी थी। इसके बाद वो फर्श पर गिर जाता है। थोड़ी देर बाद बदमाश गार्ड की रायफल उठाकर अंदर चला जाता है।

फायरिंग के बाद डर का माहौल

बैंक में मौजूद एक महिला कर्मचारी ने बताया कि बैंक में रोज की तरह काम चल रहा था। साढ़े 12 बजे के करीब पांच लोग बैंक में घुसे। थोड़ी देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हम सभी डर गए थे। बैंक में मौजूद सभी भय से चिल्लाने लगे। महिला कर्मी के अनुसार किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें?

बताया जाता है कि बदमाशों की गोली से 19 वर्षीय मुकुलदेव नामक एक युवक भी घायल है। वह उस समय रुपये निकासी के लिए गया था। वह घटना के समय डर कर भाग गया था। घायल युवक सोनपुर बरबट्टा के शिक्षक रविंद्र सिंह का पुत्र बताया जाता है। उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसके पीठ के नीचे गोली फंसी हुई बताई जा रही है।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *