महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सीपीएम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 7 सितंबर को सीपीएम कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

जानकारी के अनुसार महंगाई पर रोक लगाने और रोजगार सृजन की मांग को लेकर सीपीएम (माकपा) ने बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित जरवा बस्ती, लाल चौक, झारखंड चौक और सेंट्रल मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया। बताया जाता है कि यह अभियान 1- 7 सितंबर यानी 7 दिवसीय अभियान पार्टी केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर चलाया गया।

अभियान बेरमो लोकल कमिटी के बैनर तले चलाया गया, जिसका नेतृत्व माकपा बोकारो जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य भागीरथ शर्मा के अलावे जिला कमेटी के श्याम बिहारी सिंह दिनकर, बिजय भोई, अख्तर खान, लोकल कमेटी सचिव मनोज पासवान और कन्हाई शर्मा कर रहे थे।

मौके पर जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई और बढती बेरोजगारी ने आम जनों की परशानियों को काफी बढा दिया है। जरूरी चीजें यथा चावल, दाल, आटा, खाने- पकाने का तेल, सब्जियां, रसोई गैस, दवाएं महंगी होती जा रही है।

अनाज समेत बच्चों के पीने वाले दूध और दही पर मोदी सरकार द्वारा जीएसटी थोपे जाने से इसकी कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल महंगा होने से परिवहन खर्च बढ गया है, जिसके कारण महंगाई तेजी से बढ रही है। दूसरी ओर बेरोजगारी की स्थिति भयावह होती जा रही है।

शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में रिक्त पदों पर बहाली नहीं कर इन सभी जगहों पर ठेका और आउटसोर्सिंग प्रथा से काम चलाया जा रहा है। हालत यह है कि हर परिवार में बेरोजगार नौजवानों के सामने आजिविका के लिए नौकरी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

इसी पृष्ठभूमि में सीपीआई (एम) केंद्रीय कमेटी ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने का आह्वान किया है, जिसका आज सातवां दिन है। इस अवसर पर शिबू तांती, परमेश्वर तुरी, हसमुद्दिन अंसारी, अजय रजक, वसीम खान, राजू साव, समीर सेन, दीना केवट व अन्य उपस्थित थे।

 

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *