आइसा-आरवाईए द्वारा समस्तीपुर कॉलेज के पास छात्र-युवा संवाद का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 16 अक्टूबर को मधुबनी जिला के हद में बेनीपट्टी से शुरू भाकपा माले मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा दरभंगा होते हुए बीते 21 अक्टूबर की रात्री समस्तीपुर मुख्यालय पहुंचा। यहां रात्री विश्राम के बाद 22 अक्टूबर को सुबह पुनः पदयात्रा मालगोदाम चौक से निकल कर समस्तीपुर कॉलेज के समीप पहुंचा।
जानकारी के अनुसार माले पदयात्रा समस्तीपुर कॉलेज पहुंचकर आइसा-आरवाईए द्वारा आयोजित छात्र-युवा संवाद में शरीक हो गया। कॉलेज के छात्रों ने पदयात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया। पदयात्रा संवाद के बाद यहां से कारवां उजियारपुर की ओर चल पड़ा।
मौके पर भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि एक समय समस्तीपुर चीनी मिल, ठाकुर पेपर मिल आदि समस्तीपुर का पहचान था। अब यहां नया फैक्ट्री, कल-कारखाना, उद्योग-धंधा लगाना तो दूर पुराने सारे कल-कारखाने बंद हो गये। समस्तीपुर बाढ़-सुखाड़-जल जमाव से परेशान है। खेती तबाह है। मजदूरों का पलायन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बिहार की नीतीश सरकार विगत दो-तीन दशकों से इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया गया है। पहले राजनीति का मुद्दा विकास हुआ करता था लेकिन जदयू की सहयोगी दल भाजपा ने अब धर्म को मुद्दा बना दिया है। भाजपा का नफरती अभियान देश के शांति-सद्भाव को खतरे में डाल दिया है। इसलिए भाकपा माले ने मुद्दे-विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेगी।
भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कॉ बैधनाथ यादव ने सभी गरीबों को गरीबी का प्रमाण-पत्र देने, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लघु उद्यमी योजना के तहत 94 लाख अति निर्धन परिवारों को 2-2 लाख रूपये का अनुदान राशि देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने एवं अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, भूमिहीन को 5 डीसमल जमीन एवं पक्का मकान देने आदि को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान उपस्थित जनसमूह से किया।
मौके पर राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, साधना शर्मा, मो. जमालुद्दीन, अशोक पासवान, पप्पू पासवान, देवेंद्र कुमार, रंजीत राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, मनीषा यादव, राजकुमार चौधरी, जयंत कुमार, अमित कुमार, महेश कुमार, अनील चौधरी, लोकेश राज, रौशन कुमार, दीपक यदुवंशी, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. ऐनूल हक आदि पदयात्री उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने आगामी 27 अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आहूत विकास सम्मेलन में बड़ी संख्या में जन भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का आह्वान उपस्थित जन समूह से किया।
43 total views, 1 views today