भाकपा माले टीम ने शहर के दर्जनों ट्रांसफार्मर का किया निरीक्षण-सुरेंद्र प्रसाद सिंह

बेकार विधुत उपकरणों एवं जर्जर तारों की वजह से बिजली संकट-माले जांच टीम

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बेकार हो चुके विधुत उपकरणों एवं सप्लाई तारों समेत एमसीबी-पैनल बाॅक्स हो या ट्रांसफार्मर का बुश, बाईपास कर जुगाड़ के जरीए काम चलाऊ बनाए रखने की वजह से समस्तीपुर में बिजली संकट है। इस वजह से उपर से मिल रही बिजली का भी समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।

समस्तीपुर की बिजली समस्या पर विभागीय अधिकारी, कर्मी एवं मिस्त्री भी दबी जुबान ख़राब उपकरणों और बेकार हो चुके सप्लाई तारों के वजह से बिजली का खस्ताहाल स्वीकारते हैं, लेकिन वे विभागीय गड़बड़ी के खिलाफ खुलकर बोल नहीं सकते।

उक्त बातें 14 जून को समस्तीपुर शहर के लगभग दो दर्जन ट्रांसफार्मर का भाकपा माले के तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा जांच के क्रम में उजागर हुआ। जांच टीम के सदस्य क्रमशः सुनील कुमार सिंह, मो. सगीर द्वारा निरीक्षण करने के बाद विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बाते कही।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सहित पूरे बिहार की बिजली व्यवस्था खस्ता हाल है। उपकरण के अभाव में जुगाड़ से काम चलाने के कारण जगह-जगह ट्रांसफार्मर पर स्पार्क होते, धुंआ निकलते, तार टूटते, फेज गलते देखा जा सकता है। शहर स्थित ट्रांसफार्मर का एवी स्वीच, ब्रेकर, एमसीबी, हैंडल, बुश, बुश रड आदि समेत 90 प्रतिशत तार जर्जर हो चुके हैं।

इंसुलेटेड अर्थात कवर्ड वायर लगाया जा रहा है, वह पहले से भी कमजोर है, जो अधिक लोड सह नहीं पाता है। थोड़ी-सी आँधी आने या हल्की बारिश शुरू होने पर बिजली के तार करेंट सप्लाई करने के लायक़ नहीं रहते हैं। विभाग को मजबूरन बिजली काटना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार को इस समस्या से कोई मतलब नहीं है। उन्हें तो सिर्फ़ बिल चाहिए, नहीं देने पर लाखों रुपया का जुर्माना ठोक दिया जाएगा। इसकी कहीं भी सुनवाई नहीं होती है। ये तो चल ही रहा था कि अब स्मार्ट मीटर लगाकर ग़रीब जनता का और ज़्यादा शोषण करने का जुगाड़ लगाया जा रहा है। यह सब डबल इंजन की सरकार की नीतियों के वजह से हो रहा है।

माले नेताओं ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, तमाम जर्जर विद्युत उपकरण एवं तार बदलकर 24 घंटे विधुत आपूर्ति करने अन्यथा विधुत संकट समाधान की मांग को लेकर धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

 36 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *