प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। जीवन पर्यंत संघर्ष करने के बाद नहीं रहे भाकपा माले नेता सह समस्तीपुर जिला के हद में मोतीपुर रहिवासी कॉमरेड बासुदेव राय। वे 75 वर्ष के थे। उन्होंने 6 नवंबर को दोपहर अपने मोतीपुर स्थित पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।
कॉ राय की मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर शोक व्यक्त करने वाले का तांता लग गया। कई माले नेताओं ने भी कॉ राय को अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसे अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि बीते 5 नवंबर को लगभग 1.30 बजे अचानक उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही चहुंओर से मृतक के अंतिम दर्शन को रहिवासी दौड़ पड़े।
भाकपा माले नेता कॉ ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, भाकपा के कॉ रामप्रीत पासवान, खेग्रामस के शंकर महतो, स्थानीय मुखिया राजीव ठाकुर, समाजसेवी राज कुमार राय, सुनील राय, पार्षद मुकेश कुमार मेहता आदि ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
मृतक अपने पिछे तीन पुत्र क्रमशः कपिल राय, नकुल राय एवं रंधीर राय एवं पौत्र-पौत्री से भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित स्थानीय श्मशान में किया गया। उनके बड़े पुत्र कपिल राय ने उन्हें मुखाग्नि दी।
25 total views, 25 views today