जमीन सर्वे, पर्चा, मकान, प्रीपेड मीटर पर रोक आदि मुद्दों पर होगा जनसंवाद-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक 13 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार क्षेत्र के फलमंडी में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
बैठक में बदलो बिहार न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ता शाखा एवं जीबी बैठक, कोष संग्रह, जनसंपर्क एवं पर्चा वितरण, पोस्टरिंग, पदयात्रा में बड़ी भागीदारी निभाने आदि का निर्णय लिया गया। भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में शंकर महतो, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. कयूम, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. अबु बकर, संजीव राय आदि ने भाग लेकर अपने- अपने विचार व्यक्त किए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत चिन्हित सभी 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपए का सहयोग राशि देने, भूमिहीन को वास भूमि, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं आवास देने तक जमीन सर्वे पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए करने, राशन में दाल, तेल, चीनी शामिल करने, स्कीम वर्करों को नियमित करने, समूह एवं किसान का लोन माफ करने आदि मुद्दों पर जनता के बीच मजबूती से जाएगी।
उन्होंने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से इन मुद्दों को लेकर छात्र-युवा संवाद, मजदूर संवाद, महिला संवाद, किसान संवाद आदि का आयोजन कर जनता की राय जानने- समझने का प्रयास करेगी और सदन से सड़क तक सरकार के खिलाफ संघर्ष करने की आगे की रणनीति बनाएगी। खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने इस दौरान किसान-मजदूर समेत ताजपुर वासियों से बदलो बिहार न्याय यात्रा को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की।
38 total views, 1 views today