भाकपा माले का बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन आरंभ

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में लाल बांध साड़म में भाकपा माले (Bhakpa Male) का बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन का आगाज कर दिया गया। नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव कर रहे थे।

गोमियां प्रखंड कमेटी भाकपा माले द्वारा 18 जून से बढ़ती महंगाई के खिलाफ पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार मूल्य वृद्धि की जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार को मानते हुए जमकर नारेबाजी की।

प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में माले की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साड़म स्थित लाल बांध के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड सचिव यादव ने कहा कि मोदी सरकार को अब क्षणिक भर सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।

देश की दुर्दशा का जिम्मेदार मानते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। एक ओर देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है। दूसरी तरफ सरकार रोजगार देने के दरवाजे को बंद करके रखी है। बड़े-बड़े कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को छटनी करने का प्रस्ताव लाया गया है। सरकार की मंशा साफ है। बहुत जल्द नौकरियों में लगे हुए लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम नहीं बढ़ रहा है, उसके बावजूद जनता का खून चूसने का काम केंद्र सरकार कर रही है, जिसे हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है। मौके पर धीरज पासवान, मनोवर राय सरफराज राय, गुलाम रब्बानी, मुबारक राय, सेराज राय आदि मौजूद थे।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *