विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च

सफाई के नाम पर प्रति माह 20 लाख रूपये बंदरबांट की हो जांच-बंदना कुमारी

आश्वासन नहीं जरूरतमंदो का काम होना चाहिए-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना मोड़ समेत बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों एवं मुहल्लों से जलनिकासी करने, जर्जर सड़क एवं नाला बनाने, सफाई के नाम पर प्रतिमाह 20 लाख रूपये की बंदरबांट की जांच करने, आदि।

डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग एवं छिड़काव करने आदि की मांग को लेकर इनौस, ऐपवा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने 21 अक्टूबर को अस्पताल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखें तख्तियां लहराते नारे लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार उक्त विरोध मार्च थाना मोड़ स्थित जल जमाव स्थल पहुंचकर लापरवाह एवं मनमाना नगर परिषद अधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

इस अवसर पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी, इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. शकील, संजीव राय, बासुदेव राय, एकरामुल खां, वाहीद होदा, चांद बाबू, आदि।

रजद के तबरेज़ आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मजहर आलम, अर्जुन कुमार, मो. तमन्ने, अब्दूल रहमान, आसिफ नूतन, मो. नेहाल, फरहादुल होदा, मो. सोनू, आदि ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नक्कारा नप प्रशासन को आड़े हाथों लिया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि सफाई के नाम पर प्रति महिना करीब 20 लाख रुपये का बंदरबांट किया जाता है। बावजूद इसके दर्जनों वार्ड, सड़क, मुहल्ले आदि की न सफाई हो पाती है और न ही कूड़े का उठाव किया जाता है।

इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि पर्व- त्योहार को देखते हुए बार- बार स्मार- पत्र देकर जल निकासी, सड़क एवं नाला बनाने, सफाई, कूड़े का उठाव, फागिंग एवं छिड़काव करने की मांग की गई लेकिन प्रशासन (Administration) इसे नजरअंदाज करते रहा। इनौस इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने कहा कि जनहित के कार्यों को लेकर उनकी टीम लगातार प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने की कोशिश की, लेकिन वे कार्यालय आते ही नहीं हैं। उन्होंने सरकार से पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की, ताकि विकास कार्यों को गति दिया जा सके।

अंत में नगर प्रशासन का पूतला फूंककर विरोध करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम समेत अन्य आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *