कृषि कानून के खिलाफ भाकपा माले का पंचायत भवन पर धरना

किसानों को गुलाम बनाने वाली है नया कॄषि कानून-महावीर पोद्दार
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa male) दिल्ली में लगातार आठ दिनों से लाखों किसानों का काला कॄषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर पुलिस दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में एवं किसानों के समर्थन में 3 दिसंबर को उजियारपुर प्रखंड (Ujiyarpur block) के हद में हरपुर रेवाडी समथू पंचायत भवन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना में क्षेत्र के किसान, मजदूर, जनप्रतिनिधियों,बुद्धिजिवियो एवं ने भाग लेकर उक्त काला कानून पर विरोध जताया।
आन्दोलनकारी किसानों पर पुलिस दमनात्मक कार्रवाई बन्द करने, तीनों कॄषि कानून रद्द करने, बिना शर्त किसानों से वार्ता करने, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने, बिजली कानून 2020 वापस लेने की मांग कर रहे थे।
इस अवसर पर हुए सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय डेढ गुना करने का वादा किया था। इसके उलट सरकार ने पूंजीपति की आय को चार गुना कर दिया है। किसानों को आर्थिक गुलाम बनाने की साजिश किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लाखों किसान दिल्ली कूच कर गये हैं। उनके समर्थन में पूरे देश में किसान विद्रोह करने वाले हैं। जो सरकार किसान का नहीं हो सकता है वह हिन्दूस्तान का नहीं हो सकता है। यह भाजपा नीत सरकार, मोदी सरकार नहीं बल्कि हिटलर की सरकार बन गई है। मोदी सरकार देश को बेच कर कंपनी राज स्थापित करना चाहती है। खुद यह सरकार सार्वजनिक संपत्ति और संस्थानों को बेच कर नीजी कम्पनियों को मजबूत करने में लगी हुई है। मोदी सरकार पहले ही रेलवे, हवाई अड्डा, एल आई सी,बैंक, बीमा, कल कारखाने एवं खान को या तो बेच दिया है या फिर नीजी कम्पनियों के हवाले कर दिया। उत्पादन के सबसे बड़े क्षेत्र में भी पूँजीपति का खुलेआम प्रवेश कराया जा रहा है। जिससे इस देश के किसान मजदूर गुलाम होंगे। देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पहले ही जहाँ ध्वस्त हो चुकी है और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुका है।
एक दिवसीय धरना को फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार राय, गंगा प्रसाद पासवान, राम प्रित सहनी, अमित राम, राम बाबू महतो, मो यासिन, मो जाकिर, निर्धन शर्मा, विमल कुमार दास, पंकज कुमार सहनी, बलराम सहनी, कुन्दन कुमार, देवेन्द्र कुमार राय सहित दर्जनों गणमान्यों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता रघुवीर कुमार ने की।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *