फर्जीवाड़ा के खिलाफ भाकपा माले का आन्दोलन आठवें दिन जारी

आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज करना अन्यायपूर्ण-सुरेन्द्र
आगामी 24 दिसंबर से गांव-टोला में होगा बीडीओ का पूतला दहन-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) कार्यालय स्थित घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन स्थल पर 23 दिसंबर को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पांडे पोखर में मनरेगा से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर करने समेत अन्य मांगों को लेकर 2 दिसंबर को अधिकारीयों को आवेदन देने के बाद एसडीओ द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार समेत पुलिस बल की तैनाती के आदेश के बाद 16 दिसंबर से प्रखंड कार्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया गया था। आंदोलन में 20 के करीब आंदोलनकारी मास्क, सैनिटाइजर, आवश्यक दूरी मेंटेन कर बैठते रहे हैं। कई दौर की बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, एडीएम गौरव कुमार से वार्ता के बाद भी उचित कारबाई नहीं होने से वार्ता असफल रही। कई अधिकारियों ने आंदोलनकारियों पर आंदोलन समाप्त करने के लिए नाजायज दबाव भी बनाया लेकिन आंदोलनकारी डटे रहे। सिंह ने बताया कि पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामला सूचना अधिकार के तहत लिया गया मामला है। यह मामला बिल्कुल स्पष्ट है कि पानी भरा पोखरा का फर्जी उड़ाही करके अक्टूबर-नवंबर माह में 9 लाख रूपये निकाला गया है। आरोपियों पर एफआईआर करने के बजाय बीडीओ ने आंदोलनकारियों पर ताजपुर थाना में कांड क्रमांक 477/20 एफआईआर दर्ज कर दिया है। दर्ज मामलों में महिला को भी नहीं बख्शा गया है। यह लोकतंत्र का हनन है। भाकपा माले इसे लेकर प्रखंड कमेटी की बैठक एवं जिला के नेताओं से मशवरा के बाद घोषणा करती है कि पांडे पोखर फर्जीवाड़ा पर एफआईआर दर्ज होने तक एवं आंदोलनकारियों पर से दर्ज मुकदमा वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। भाकपा माले नेता ने ऐलान करते हुए कहा कि जनविरोधी बीडीओ का गांव-टोला में 24 दिसंबर से पूतला दहन कर विरोध जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीडीओ ने यह साबित कर दिया है कि वे फर्जीवाड़ा के आरोपियों से मिले हुए हैं।
माले नेता ने ताजपुरवासी एवं जिलावासियों से अपील किया है कि प्रखंड एवं जिला में विकास में हो रहे लूट के खिलाफ संघर्ष के रास्ते इसे बचाने के लिए भाकपा माले का कारवां आगे निकल चुका है। तमाम ताजपुरवासी एवं जिलावासी समेत अन्य राजनीतिक दल एवं संगठन भाकपा माले को सहयोग दें। दूसरी ओर बिगत 16 दिसंबर से प्रखंड पर शुरू घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 23 दिसंबर को 8 वें दिन भी जारी रहा। मौके पर आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, बंदना सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, अरशद कमाल बबलू, सोनिया देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, मनोज साहब, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, बासुदेव राय, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, मो. एजाज, मो. कलीम, चांदबाबू , मुंशी लाल राय, सुनील पासवान, जीतेंद्र सहनी, जिला कमिटी सदस्य दिनेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

 246 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *