माकपा ने पेयजल के लिए आईईएल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर माकपा ने 3 मार्च को गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल (IEL) स्थित मानव संसाधन प्रबंधक (ओरिका) को रहिवासियों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर माकपा नेता राम चंद्र ठाकुर (Makpa Leader Ram Chandra Thakur), श्याम सुंदर महतो, प्रदीप विश्वास, राकेश कुमार के नेतृत्व में रहिवासियों द्वारा हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र जिसमें गोमियां और पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल आपूर्ति की मांग की गई।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में आईईएल प्रबंधन के द्वारा बैंक मोड़ गोमियां तक सार्वजनिक रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। किंतु इसके निकट गोमियां व पलिहारी गुरुडीह पंचायत जहां पेयजल की भारी किल्लत है, पानी के लिए रहिवासियों को जगह-जगह भटकना पड़ता है। इसलिए सार्वजनिक पेयजल आपूर्ति का विस्तार होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि बैंक मोड़ गोमियां तक किए जा रहे पेयजल आपूर्ति को गोमियां पंचायत के गोमिया हाई स्कूल तक एवं पलिहारी गुरूडीह के नेहरू हाई स्कूल तक किया जाए।
वक्ताओं ने कहा कि इस कारखाने में यहां के स्थानीय लोगों की जमीन गई है। उनकी जमीन पर यह कारखाना बसा हुआ है। इसलिए कारखाना प्रबंधक का दायित्व है कि प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करें। इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करना नैतिक कर्तव्य और सामाजिक दायित्व भी है। वक्ताओं ने कहा कि यदि सिघ्र पानी की मांग समय रहते पुरा नहीं हुआ तो भविष्य में रहिवासी अपने इस मांग को लेकर बड़ा आंदोलन कर सकते हैं। जिसका नेतृत्व माकपा पार्टी करेगी। मौके पर में भोला स्वर्णकार, बैजनाथ ठाकुर, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, राहुल पासवान, मंटू करमाली, अजय कुमार, चमन प्रजापति समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *