भाकपा जिला कार्य समिति की बैठक साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह एवं धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक 9 मई को बोकारो जिला के हद में साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता दिवाकर महतो ने किया।

बैठक में निर्णयों की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो एवं पार्टी के नेता इफ्तिखार महमूद ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी काम करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी अंचल परिषदों को चुनावी अभियान में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में महमूद ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी समन्वय समिति भी अपना उम्मीदवार दिया है। ऐसी स्थिति में पार्टी के धनबाद जिला इकाई से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में जिला सचिव पंचानन महतो ने रिपोर्ट पेश किया। यहां पार्टी नेता शाहजहां, पुर्व मुखिया महेंद्र मुंडा, दिवाकर महतो, आईडी सिंह, सत्येंद्र कुमार, सोमर माझी ने अपने-अपने विचार रखें।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ़्तिख़ार महमूद ने चुनाव आयोग के निष्क्रियता पर सवाल उठाया तथा सत्ता के लिए देशवासियों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने से भाजपा को परहेज करने की सलाह दी।

बैठक में निजामुद्दीन, इस्लाम अंसारी, समीर कुमार हलदर, अजीत कुमार महतो, मौजी लाल महतो, जीतू सिंह, अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, बीरा लाल किस्कू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 67 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *