माकपा प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में माकपा प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय चिकित्सा प्रभारी को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें चिकित्सा केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गयी है।
माकपा प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां का दौरा किया। क्षेत्र में लगातार लोगों की परेशानियों को देखकर माकपा नेता राकेश कुमार (Makpa leader Rakesh Kumar) ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां समेत क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत ही दयनीय है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में लोगों को संक्रमण से ग्रसित होने के बाद चिकित्सा व्यवस्था के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। जहां पैसे के अभाव में उनका सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता है। नतीजा यह होता है कि लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां का दौरा करने पर पता चला कि मात्र 2 डॉक्टर के भरोसे यह हॉस्पिटल चल रहा है, जबकि प्रखंड क्षेत्र के 36 पंचायत की जनता यहां पर अपना इलाज करवाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना संक्रमण से अधिक टाइफाइड से पीड़ित है लेकिन दुर्भाग्य की बात है इलाज के लिए किसी भी तरह का चिकित्सा व्यवस्था सरकार की तरफ से मुहैया नहीं हो पा रहा है। नतीजतन लोग झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे अपना इलाज करवा रहे हैं।
माकपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा चिकित्सा प्रभारी को सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से कोविड-19 के इलाज के लिए अलग से कोविड- वार्ड एवं पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर दवा और डॉक्टरों की उपलब्धता की मांग करते हुए कहा गया कि कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का काम किया जाए एवं जांच की गति में तेजी लाया जाए। मौके पर किसान नेता विनय महतो एवं विनय स्वर्णकार उपस्थित थे।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *