जिला प्रशासन को कॉरपोरेशन ने दिया दस ऑक्सीजन सिलिंडर और कीट

उपायुक्त राजेश सिंह ने कॉरपोरेशन प्रबंधन के प्रति जताया आभार
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) गैसेस कॉरपोरेशन की ओर से 2 मई को ऑनर प्रमोद कुमार लाठ (Honer Pramod Kumar Lath) ने जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन सिलिंडर, 5 फ्लो मीटर कीट, ऑक्सीजन लगाने के लिए 10 पीस मास्क उपलब्ध कराया। इसका इस्तेमाल कोविड 19 संक्रमित प्रशासनिक अधिकारियों के लिए किया जाएगा।
कॉरपोरेशन के ऑनर प्रमोद लाठ ने बताया कि जिला प्रशासन फ्रंट वर्कर के रूप में कार्य कर रहा है। जिसके ऊपर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रभाव को हरसंभव कम करने की कोशिश करने वाले जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करके वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लाठ ने आम लोगों से अपील किया कि वह प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें। मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करें। वहीं उपायुक्त राजेश सिंह ने बोकारो गैसेस कॉरपोरेशन द्वारा उठाएं गए इस कदम को सराहा। उन्होंने कॉरपोरेशन प्रबंधन के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उपायुक्त सिंह ने कहा कि कोविड 19 का दूसरा स्ट्रेन काफी ताकतवर है। हमें इसे अपने सूझ बूझ व सर्तकता से हराना है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वह ज्यादा समय अपने घरों में ही रहें। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। हमेशा मास्क, सैनिटाइजर एवं दो गज की दूरी का पालन करें। साथ ही कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दृढ़ता से पालन करें।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *