माइंस बोर्ड की जमीन पर निर्माण को लेकर फिर उपजा विवाद

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां मोड़ काली मंदिर के समीप खाली माइंस बोर्ड की जमीन पर रहिवासियों की सहूलियत को लेकर होनेवाले निर्माण को लेकर एकबार फिर विवाद उभरकर सामने आया है। इसे लेकर गोमियां पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों को काम करने से रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ काली मंदिर के समीप खाली पड़ी माइंस बोर्ड की जमीन पर आम जनता कई बार श्राद्ध स्थल निर्माण के लिए आगे आयी है। हर बार विवाद खड़ा हो जाता है। इसे लेकर अबतक कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है। विवाद के निपटारे के लिए सांसद, विधायक एवं अंचलाधिकारी भी बीते दिनों मौजूद रहे और माइंस बोर्ड की जमीन को आम जनता के उपयोग के लिए बताया।

बताया जाता है कि 30 मई को आम ग्रामीण जनता जब कार्य करने के लिए आए तो फिर विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख गोमियां थाना को इसकी सूचना दी गई। मौके पर गोमियां पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया। किंतु विवाद का निपटारा नहीं हो सका। शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को काम करने से प्रशासन की ओर से रोका गया है।

आम ग्रामीणों के अनुसार उक्त खाली पड़ी जमीन पर जब भी निर्माण कार्य करना चाहते है तो एक पक्ष उसे रोक देते हैं। उक्त पक्ष उस जमीन को अपना बताते हैं। ग्रामीण जनता के अनुसार खाली पड़े जमीन में सैकड़ों वर्षो से श्राद्ध कर्म का कार्य होते आ रहा है। श्राद्ध स्थल के सुंदरीकरण के लिए ग्रामीण जनता जब-जब एकत्रित होते हैं तो नए तरीके से बाधा उत्पन्न करने का आरोप एक पक्ष के ऊपर लगता रहा है।

इस संबंध में समाजसेवी प्रदीप रवानी ने कहा कि आसपास के जितने भी ग्रामीण जनता हैं, इस तालाब में आकर अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करते हैं। आज स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि कुछ लोग इस जमीन में भी अपना हक जताते हैं। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

 466 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *