समाज के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अहम-विधायक

बगदा हाई स्कूल के प्राचार्य हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह आयोजित

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। शिक्षकों से मिले ज्ञान से ही विद्यार्थियों का जीवन तय होता है। इसलिए समाज के प्रति शिक्षकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 22 वर्षों तक लगातार सेवा देकर बगदा हाई स्कूल (High school) को संवारने में सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण मोहन रजक ने निष्ठापूर्वक कार्य किया है।

उक्त बातें गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने एक अप्रैल को कसमार प्रखंड के हद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगदा में सेवानिवृत्त प्राचार्य कृष्ण मोहन रजक के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।

ज्ञात हो कि, प्राचार्य रजक इस विद्यालय में लगातार 21 वर्षों की सेवा के बाद बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए हैं। इस दौरान विधायक तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य स्कूलों के शिक्षकों ने प्राचार्य रजक को उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान विद्यालय की नई प्राचार्या रीना कुमारी ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपकर विद्यालय के लिए मजबूत प्रवेश द्वार तथा कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जयसवाल, मुखिया विष्णुचरण महतो, टांगटोना पंसस गुड्डू महतो, महेंद्रनाथ महतो, उमेश कुमार महतो, गयाराम महतो, प्रदीप कुमार पांडेय, नंदकिशोर नायक, मनोज कुमार दत्त, आनंद मोहन वर्मा, सुरेश कुमार महतो, आदि।

कपिलेश्वर महतो, अजय कुमार जयसवाल, दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह, सुरेश महतो, तीर्थनाथ महतो, जयकुमार वर्मा, जितेश भट्टाचार्य, संजय कुमार महतो, चांदमुख महतो, प्रकाश महतो, अशोक सिंह, सुधीर स्वर्णकार आदि गणमान्य मौजूद थे।
.

 133 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *