बेरमो जिला की मांग को लेकर 21वां दिन अनवरत धरना जारी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 26 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 21वें दिन भी धरना अनवरत जारी है।

मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक लगातार धरना पर बैठे है।बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण के साथ – साथ 26 दिसंबर को बैदकारो पूर्व पंचायत की मुखिया सीमा देवी, साड़म पूर्वी की पूर्व मुखिया रहमतुन निशा ने दर्जनों महिलाओ के साथ धरना स्थल पहुंच कर बेरमो जिला के मांग का समर्थन किया।

इस अवसर पर मुखिया रहमतुन निशा ने कहा कि राज्य सरकार यदि हमारी मांगो को नहीं मानती है तो बेरमो के सभी प्रखंडो मे तालाबंदी की जाएगी। कहा कि यदि इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं। मुखिया ने कहा कि अब महिलाएं जाग गयी है और किसी भी हालत मे बेरमो को जिला बना कर ही रहेगी।

बैदकारो पंचायत की मुखिया सीमा देवी ने कहा कि बेरमो जिला बनाने की सभी अहर्ता रखता है, फिर भी सरकार इस ओर क्यों नहीं देख रही है? जबकि इससे छोटी – छोटी अहर्ता रखने वाला अनुमंडल जिला बन गया। वही समर्थन मे आयी सभी महिलाओं ने एक ही नारा सरकार के खिलाफ की कि हमें जिला दो या जेल दो। कहा कि अभी के समय मे नारी शक्ति सर्वोपरि है। सरकार को नारी शक्ति के आगे झुकना ही होगा।

ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन अलग अलग समिति के गणमान्य जन धरना स्थल पर पहुंचकर अपना सहयोग कर रहे हैं। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक पर पूरा ध्यान रखे हुऐ है।

अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो एवं धरना पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक ने मंच से धरना के 30वां दिन महा जुटान का आह्वान किया।

कहा गया कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के समर्थन में आगामी 5 जनवरी को सभी गणमान्य जन उपस्थित होकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ सैकड़ो समर्थको के साथ धरना स्थल पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराए, ताकि सबों के बीच आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी।

इस मौके पर सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव, मुखिया तारामनी भोक्ता, अनीता देवी पंचायत समिति सदस्य गोविन्दपुर, सीमा देवी, रंजीता देवी, विद्या देवी, द्रोपदी देवी, शांति देवी, रीना देवी, सहिया देवी, पानो देवी, बिंदिया देवी, बसंती देवी, उमेश राम (माले नेता), सूरज भूषण शर्मा (सेवानिवृत डीएसपी), आदि।

सरन राम, ज्योति प्रसाद नायक, ललित कुमार यादव, सुजीत कुमार स्वर्णकार, बासु कुमार डे, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, वकील महतो, विजय किशोर गौतम, गिरिवर महतो, निरंजन महतो, प्रह्लाद महतो, बीरबल महतो, सुजीत कुमार जयसवाल, विश्वनाथ सहित कई गणमान्य धरना स्थल पर मौजूद थे।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *