डीलर के मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं ने किया विरोध

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास के शिवपुरी कॉलोनी स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आशा देवी से नाराज उपभोक्ताओं ने 22 मार्च को जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि उक्त डीलर द्वारा कम वजन कर सामग्री दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार हंगामे की सूचना पाकर प्रभारी डीएसओ अशोक कुमार झा (In-Charge DSO Ashok Kumar Jha) पहुंचे। इस संबंध में उपस्थित ग्राहकों का कहना था कि हर महीने डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। डीलर द्वारा घटिया बटखरे से वजन कम मिलता है। हलांकि इन आरोपों को डीलर ने खारिज कर दिया।

दिलचस्प बात है कि जब हंगामा खड़ा हुआ तो डीलर ने लठैत बुला लिया। लठैतों ने धमकी देते हुए हंगामा कर रहे ग्राहकों की फोटो भी ली। जाते जाते अंजाम भुगतने की धमनियां दी।

मालूम हो कि फरवरी माह का राशन बंट रहा था तभी ग्राहकों ने फरवरी माह के फ्री अनाज के बारे मे पूछा। इस कारण दोनो तरफ से गर्माहट शुरू हो गयी।

उपस्थित प्रभारी डीएसओ सह एजीएम (AGM) अशोक कुमार झा ने कहा कि दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जायेगा। जांच में यदि पाया गया कि ग्राहकों से बदसलूकी की जाती हैं, तो इसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *