हरिहरगंज में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के पलामू जिला के हद में हरिहरगंज स्थित सीता+2उच्च विद्यालय में 11 मार्च को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो द्वारा ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से टेलिकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम कैप (CAP) का आयोजन सीता+2 उच्च विद्यालय हरिहरगंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस आयोजन में रिलायंस डाल्टनगंज के अरविंद कुमार, किरण कुमारी मेहता, प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार राय, डॉक्टर राजकुमार, संस्था के महासचिव सह सदस्य कैग ट्राई (TRAI) श्याम कुंवर भारती ने भी उपस्थित होकर अपने विचार प्रकट किए।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से साइबर क्राइम, डिजिटल इंडिया, सोशल मीडिया का सदुपयोग और दुरपयोग, बैंक फ्रॉड आदि विषयों पर छात्रों को जानकारी दी गई। जिसका छात्रों ने भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम के अंत में किरण मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन कर आयोजन की समाप्ति की घोषणा की।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *