राहुल गांधी के सजा पर सुप्रीम कोर्ट के रोक पर कांग्रेसियों में हर्ष

कांग्रेसजनों ने एक दूसरे कॉ मिठाई खिलाकर, पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि मामले में मैक्सिमम सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के निर्णय के बाद कांग्रेस जनों में हर्ष देखा जा रहा है। इसे लेकर 4 अगस्त कॉ बोकारो जिला के हद में कथारा में कांग्रेसियों ने एक दूसरे कॉ मिठाई खिलाकर तथा पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा सत्यमेव जयते, सत्य कभी पराजित नही होता, झूठ की उम्र लंबी नही होती सहित विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे। वही भारत जोड़ो यात्रा, नफरत का बाजार खत्म करो सहित विभिन्न प्रकार के जयघोष कर रहे थे।

इस अवसर पर वरीय कांग्रेसी नेता वेदव्यास चौबे ने कहा कि राहुल गांधी के आवाज को संसद भवन में बंद करने के लिए जिस प्रकार के कार्य किए गये थे, उसपर सुप्रीम डंडा चलने का काम हुआ है। अब फिर से देश की जनता की आवाज राहुल अंदाज में संसद भवन में गूंजेगी। उन्होंने कहा कि अब भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 ऐतिहासिक होगी।

जिस प्रकार पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी, वैमनस्यता की परिस्थिति है। उसका खत्मा होगा और आगामी दिनों में महागठबंधन इंडिया से जुड़े तमाम दल की बंपर जीत के साथ सरकार बनेगी। बोडिया दक्षिणी पंचायत के कांग्रेस अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि संसद भवन में राहुल गांधी की आवाज बंद करने का जो कुप्रयास किया गया था।इसका पटाक्षेप सुप्रीम कोर्ट द्वारा कर दिया गया। अब फिर से जनहित की आवाज राहुल गांधी के माध्यम से संसद भवन में गूंजेगी।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, इस्लाम अंसारी, सीएस प्रसाद, सुजीत मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, तुलसी निषाद, संतोष सिन्हा, संतोष गौड़, देवाशीष आस, राम कुमार मिश्रा, विजय नायक, प्रमोद यादव, अमनदीप सिंह, भीखम चौहान, पिंटू राय आदि गणमान्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *