कांग्रेस पार्टी के तीन निलंबित विधायक निलंबन मुक्त

हम सभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं-इरफान अंसारी

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 जुलाई को निलंबित जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगारी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को निलंबन मुक्त कर दिया गया। इसकी आधिकारिक घोषणा झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में की।

लगभग एक वर्ष बाद तीनों निलंबित विधायकों को निलंबन मुक्त कर दिया गया, जिससे प्रदेश कांग्रेस पार्टी सहित जामताड़ा वासियों में हर्ष का माहौल है। मौके पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो निलंबन तो वापस होना ही था। राजनीति में आरोप लगते रहते हैं।

हम लोग लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते रहे हैं। विधायक ने कहा कि हमारा पुराना इतिहास देखा जाए तो यह साफ हो जाएगा कि हमने कांग्रेस पार्टी को ग्रास रूट से मजबूत करने का काम किया है। हमारे ऊपर जो आरोप लगे उसे झारखंड हाईकोर्ट ने बेबुनियाद करार देते हुए हम सभी को बाइज्जत आरोप मुक्त किया है।

हम सभी हृदय से राहुल गांधी, वेणुगोपाल, अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम को धन्यवाद देते हैं। साथ हीं यह आश्वस्त करते हैं कि हम दिन रात ऐसे ही पार्टी को मजबूत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह मलाल हमेशा रहेगा कि मैं राहुल गांधी की पदयात्रा, जिसने पूरे देश को जोड़ने का काम किया और आंदोलन का रूप लिया, उसमे मैं शामिल नहीं हो सका और पिछले 1 वर्ष से विधानसभा पटल में मैंने अपनी बात को नहीं रख सका।

 77 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *