कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र की नीतियों को बताया जिम्मेदार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वर्ष 2013-14 का वो दौर याद कीजिए। मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को कैसे-कैसे सपने दिखा रहे थे। अपने लगभग हर भाषण में वादा करते थे कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महंगाई को खत्म कर देंगे।

बहुत हुई महंगाई की मार। जैसे नारों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही थी। आज उन्हें सत्ता में आए 8 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कम होने की बजाए आसमान छू रही है।

उक्त बातें बोकारो जिला के हद में फुसरो में 21 अगस्त को महंगाई पर आयोजित चौपाल के दौरान इंटक और कांग्रेस नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर है।

अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि बीते 14 महीनों से महंगाई दर दोहरे अंकों में है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही है।

कार्यक्रम को बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स लगाने से महंगाई और बढ़ी है।

बच्चों के लिए पेंसिल और शार्पनर से लेकर हास्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। यही हाल रहा तो पार्टी कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *