पूर्व मंत्री के निधन पर शोकसभा का आयोजन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर वैशाली जिला (Vaishali District) में जगह जगह शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में उपस्थित गणमान्य जनों ने पूर्व मंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

जानकारी के अनुसार जिला विधिज्ञ संघ परिसर हजीपुर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम को श्रद्धांजलि देने के लिये सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अध्यक्ष पत्रकार रामनाथ विद्रोही की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें कांग्रेस (Congress) विधिक परकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष मुकेश रंजन, अधिवक्ता श्यामनाथ सुमन, कुमारी आशिकी, प्रगति कुमार सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता मुकेश रंजन ने स्वर्गीय रमई राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत राम ने सन 1970 में मुजफ्फरपुर के बोचहा विधान सभा से अपनी राजनीति शुरू की।

वे 9 बर्फ विधायक चुने गए जो एक रिकॉर्ड है। वे लालू-रावरी और नीतीश सरकार में लगातार मंत्री रहे। रामनाथ विद्रोही ने पूर्व मंत्री स्व राम का जीवन परिचय देते हुए बताया कि रमई राम के पिता किशुन मोची एक साधारण मजदूर थे। सातवीं पास करने के बाद रमई राम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी आगे की पढ़ाई की।

उन्होंने बताया कि रमई राम का अपने क्षेत्र के अगड़ी जातियों के परिवार के साथ अच्छा सम्बन्ध था। लालूजी के समय अगरो और पिछड़ों के बीच लड़ाई में भी रमई रामजी का अगरी जातियों के साथ सम्बन्ध खराब नही हुआ। मंत्री बनने के बाद रमई राम ने मुजफ्फरपुर स्थित अपने काली बाड़ी आवास परिषर में माँ सरस्वती का मंदिर बनबाया। वे भोले बाबा के भी भक्त थे।

मंत्री रहते हुए पहलेजा घाट से पैदल गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ को अर्पित किए। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। सभा मे उपस्थित सभी जनों ने स्व रमई राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *