तीन दिवसीय जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन

चैंपियन बना हाजीपुर, दूसरे स्थान पर रहा महुआ

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में पिछले तीन दिनों से चल रहे जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का 16 मार्च को विधिवत समापन हो गया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि तीन दिनों तक चले इस दक्ष खेल प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल होकर राज्य में बेहतर करें, यह मेरी शुभकामनाएं हैं। इस प्रतियोगिता में हाजीपुर चैंपियन रहा, वही महुआ दूसरे स्थान पर, जन्दाहा तीसरे स्थान पर, गोरौल चौथे स्थान पर तथा भगवानपुर पांचवें स्थान पर रहा। इन प्रखंडों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय दिघी के गाइड बैंड टीम के सदस्य, नोडल शिक्षक मुकेश शर्मा एवं अर्चना कुमारी को जिला खेल संघ के सचिव रविंद्र सिंह ने भमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार, सुबोध कुमार चौधरी, मधु रानी, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार राय, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, मोहम्मद कलीम आरफी, मथुरा प्रसाद, मुकेश कुमार, दुर्गेश नंदन, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार अकेला, सुरेश पंडित, कुंदन कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, दिलीप कुमार भगत, नीतेश कुमार, मुकेश शर्मा आदि का अहम योगदान रहा।

यहां आयोजित वूशू प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में 52 से 56 किलोग्राम में अनुराग कुमार को गोल्ड, 75 से 80 किलोग्राम में एम डी इमरान को गोल्ड, बालिका वर्ग के 48 से 52 किलोग्राम में सान्या कुमारी को गोल्ड, अंडर19 वर्ग के 48 से 52 किलोग्राम में रूपाली कुमारी को गोल्ड, कराटे प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में 30 किलोग्राम में पीयूष कुमार को गोल्ड,आदि।

40 किलोग्राम में मोहम्मद इमरान अंसारी को गोल्ड, सुमित कुमार को सिल्वर, गम्भीर कुमार, केशव कुमार को ब्रोंज, पुरुष वर्ग के अंडर 19 में 50 किलोग्राम में प्रिंस राज को गोल्ड, उत्सव कुमार को सिल्वर, अभिषेक कुमार तथा ऋषभ राज को ब्रोंज, 60 किलोग्राम में अहम श्रीवास्तव को गोल्ड, नैतिक बाबू को सिल्वर, +60 किलोग्राम बालक वर्ग में हर्ष कुमार को गोल्ड, आयुष कुमार को सिल्वर, आदि।

अंडर 14 बालिका वर्ग 30 किलोग्राम में गंगा कुमारी को गोल्ड, अनन्या को सिल्वर, 42 किलोग्राम में सोनाली कुमारी को गोल्ड, सिम्मी कुमारी को सिल्वर, 46 किलोग्राम वर्ग में श्वेता सिंह को गोल्ड, जिया असलम को सिल्वर, 50 किलोग्राम वर्ग में जानवी राय को गोल्ड, तनिष्का चौहान को सिल्वर तथा आंचल कुमारी को ब्रोंज,+ 50 किलोग्राम वर्ग में आकृति आर्या को गोल्ड, आदि।

आइशा जयसवाल को सिल्वर, कराटे अंडर 17 बालक वर्ग में 50 से 54 किलोग्राम वर्ग में इरफान अंसारी को गोल्ड, साहिल कुमार को सिल्वर, 54 से 58 किलोग्राम वर्ग में आकाश कुमार को गोल्ड, अनुराग कुमार को सिल्वर, 66 किलोग्राम वर्ग में आदित्य कुमार को गोल्ड, आदर्श राज ठाकुर, मितुल कुमार को ब्रोंज, 66 किलोग्राम वर्ग में एम डी इमरान को गोल्ड, अमृतांशु कुमार को सिल्वर, आदि।

नैतिक कुमार को ब्रोंज, अंडर 17 बालिका वर्ग में 48 किलो वर्ग में अनुष्का कौशिक को गोल्ड, 52 किलोग्राम वर्ग में सृष्टि कुमारी को गोल्ड, परी ठाकुर को सिल्वर, सिमरन जयसवाल तथा अंशिका राज को ब्रोंज, 56 किलोग्राम वर्ग में दीपाली ठाकुर को गोल्ड, अंडर 19 वर्ग में 66 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक कुमार को गोल्ड, बालिका वर्ग में 44 से 48 किलोग्राम में अंजलि रानी को गोल्ड, 48 से 52 किलोग्राम में आकांक्षा प्रिया को गोल्ड प्राप्त हुआ।

समापन के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में हाजीपुर विजेता और वैशाली उपविजेता रहा। अंडर 14 वर्ग में पातेपुर विजेता रहा। इसके साथ हीं फुटबॉल और क्रिकेट में अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो आने वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *