छठ घाटों पर हर एक सुविधाएं के लिए की गई पूरी तैयारी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर 19 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनूघाट शिविर संख्या 2 एवं 3 के छठ पूजा समिति की ओर से घाटों की साफ-सफाई एवं छठ घाटों पर छठव्रतियों व् श्रद्धालु के लिए हर एक सुविधाएं के लिए जोर शोर से पूरी तैयारी की गई।

इस अवसर पर छठ पूजा समिति की ओर से छठ घाट में पूजा पंडाल, चारों ओर से लाइट एवं स्नान चेंजिंग रूम बनवाया गया। छठ घाट के चारों ओर के मार्ग को पानी छिड़काव और पूरी तरह से साफ सफाई की गई। साथ हीं डीजे की भी व्यवस्था की गई। यहां समिति के द्वारा फल का भी वितरण की गयी।

छठ व्रत के मौके पर तेनुघाट स्थित छठ घाट की साज- सज्जा सबको आकर्षित कर रही थी। रोशनी की जगमगाहट, घाट की सुंदरता देखते ही बन रही है। चारों तरफ छठी मइया के गीतों से वातावरण गूंजयमान रहा।

इस संबंध में पूजा समिति के अरुण कुमार सिन्हा और अन्य कार्यकर्तागण ने बताया कि छठ पूजा आस्था और पवित्रता का महापर्व है। इस पर्व पर साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखनी पड़ती है। कहा गया कि आज लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्य उपासना के संध्या अर्घ्य है, जिससे छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को पूजा पाठ सहित अन्य किसी प्रकार के कार्यों में दिक्कत नहीं होगी।

साथ ही इसमें समिति द्वारा विशेष ख्याल रखी जाएगी। छठ घाट की सफाई में अरूण कुमार सिन्हा, अरविन्द सिंह, द्वारिका नाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, जगदीश सिंह, भोला सिंह, रानू सिंह, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, शैलेश चंद्र ददन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *